Jobs Haryana

रेलवे विभाग (Railway) ने 10वीं-12वीं पास के लिए 1686 पदों पर निकाली भर्ती, योग्य उम्मीदवार करें जल्द अप्लाई

Jobs Haryana, Southern Railway Apprentice दक्षिण रेलवे ने एक्ट अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य व इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनसे अनुरोध की इन पदों पर आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी की अधिसूचना ध्यान से पढने के बाद ही अपनी
 | 
रेलवे विभाग (Railway) ने 10वीं-12वीं पास के लिए 1686 पदों पर निकाली भर्ती, योग्य उम्मीदवार करें जल्द अप्लाई
Jobs Haryana, Southern Railway Apprentice

दक्षिण रेलवे ने एक्ट अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य व इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनसे अनुरोध की इन पदों पर आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी की अधिसूचना ध्यान से पढने के बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है।

Southern Railway has invited applications for recruitment to the post of Act Apprentice. Eligible and interested and eligible candidates who want to apply for these posts are requested to apply according to their qualification only after carefully reading the notification issued by the department before applying for these posts.
The link of the notification is given below.

महत्वपूर्ण तिथियां: (Important Date for railway vacancy)

ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 1 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 30 जून 2021

आयु सीमा (Age Limit)

अभ्यर्थियों की आयु 15 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और MLT/Ex-ITI के लिए 22 से 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

पदों का विवरण:(Post Detail)

फ्रेशर्स कैटेगरी 36 पद
सिग्नल और दूरसंचार कार्य की दुकान / पोदनूर, कोयंबटूर 59 पद
त्रिवेंद्रम डिवीजन 683 पद
पालघाट संभाग 666 पद
सलेम डिवीजन के तहत डीजल लोको शेड/इरोड 80 पद
सलेम डिवीजन के तहत कैरिज वैगन/इरोड 61 पद
सलेम डिवीजन के तहत इलेक्ट्रिक लोको शेड/इरोड 70 पद
मिनिस्ट्रियल एंड जनरल एडमिन 31 पद
कुल पद- 1686

शैक्षणिक योग्यता: (Qualification)

अभ्यर्थियों को 10+2 प्रणाली के तहत 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

मैट्रिक के प्रतिशत की गणना के लिए, सभी विषयों में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों की गणना की जाएगी, न कि किसी विषय या विषयों के समूह के अंकों के आधार पर, जैसे कि सर्वश्रेष्ठ पांच आदि। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आंध्र प्रदेश के अभ्यर्थी, सार्वजनिक परीक्षा बोर्ड, केरल आदि।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आंध्र प्रदेश, लोक परीक्षा बोर्ड, केरल आदि प्रशासन के अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त ग्रेड की श्रेणी के मध्य बिंदु लेंगे। दिए गए ग्रेड के मुताबिक सभी प्रयास किए गए विषयों के मध्य बिंदु प्राप्त करने के पश्चात्, औसत की गणना हर विषय को 100 अंकों में से मानते हुए की जाएगी।

इसके अतिरिक्त किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए।

ऐसे करें आवेदन:-
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल www.sr.indianrailways.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

नौकरीः 10वीं पास महिलाओं के लिए जीडी (GD) के पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें हिंदी में आवेदन संबंधी पूरी जानकारी

आवेदनः यहां क्लिक करें

Latest News

Featured

You May Like