Jobs Haryana

हरियाणा के हिसार में धारा 144 लागू, जिला उपायुक्त ने जारी किए आदेश, जानें वजह

 | 
 हरियाणा के हिसार में धारा 144 लागू, जानें वजह

हरियाणा के हिसार में जिलाधीश उत्तम सिंह ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की जाने वाली 10वीं, 12वीं तथा डीएलएड की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करवाने के मद्देनजर परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा-144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। जिलाधीश ने बताया की परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए जिले में 116 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें हिसार में 54, बरवाला में 29, हांसी में 20 तथा नारनौंद में 13 शामिल हैं।BOARD EXAM गौरतलब है कि सीबीएसई परीक्षा के दृष्टिगत धारा-144 को पहले ही लागू किया जा चुका है, जोकि 2 अप्रैल तक लागू रहेगी।

उन्होंने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के इक_ा होने पर पाबंदी रहेगी। जिले में नकल रहित व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षाएं आयोजित करने के उद्देश्य से धारा-144 के तहत जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के अंतर्गत स्थित सभी फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी।  इसके अलावा हथियार आदि लेकर चलने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। आदेशों की अवहेलना करने पर आईपीसी की धारा-188 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Latest News

Featured

You May Like