Jobs Haryana

सरपंच और उसकी पत्नी से मारपीट, जान से मारने की धमकी, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

 | 
 सरपंच और उसकी पत्नी से मारपीट, जान से मारने की धमकी, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
जींद के गांव मांडो खेड़ी में एक सरपंच और उसकी पत्नी से मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने मिलकर दोनों को बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी. सरपंच की पत्नी को जातिसूचक गालियां भी दी गईं।

पत्नी भी सरपंच रह चुकी हैं

सदर थाना पुलिस ने गांव के 12 लोगों के खिलाफ मारपीट, जाति आधारित गाली-गलौज, एससीएसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में महिला अनिता ने बताया कि उसके पति अनिल लाठर वर्तमान में गांव के सरपंच हैं. वह अनुसूचित जाति से हैं, लेकिन उनकी शादी हिंदू रीति-रिवाज से अनिल लाठर से हुई, जो सामान्य वर्ग से हैं। इससे पहले गांव में हुए उपचुनाव में वह गांव की सरपंच रह चुकी हैं.

पत्नी ने बताए आरोपियों के नाम

गांव के आनंद, सतबीर, बलजीत, प्रवीन, निक्कू सिंह, आर्यन, शकुंतला, पूनम, सुमन पत्नी प्रवीन, अंजू पत्नी निक्कू, किस्सो पुत्री ओमप्रकाश, बलजीत सिंह उनके परिवार से रंजिश रखते हैं। उनसे नाराजगी है क्योंकि उनके पति जाट जाति से हैं और वह अनुसूचित जाति से हैं. पहले भी उक्त आरोपी उसे जातिसूचक गालियां देते थे।

लाठी, जेली, गंडासों से हमला किया

महिला ने बताया कि 16 मार्च को गांव का ही रामपाल अपना मकान बनवा रहा था और उसका पति भी वहां गया था। वहां ड्रोन से मैपिंग कर निशानदेही करने की बात हुई। तभी सतबीर की पत्नी शकुंतला अपने पति के साथ गाली-गलौज करने लगी और साजिश के तहत जान से मारने की नियत से उसे पकड़ लिया। उसे बुरी तरह पीटा. उन पर लाठी, जेली और गंडासे से हमला किया गया.

Latest News

Featured

You May Like