सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड का बचपन में हुआ था शोषण, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती
सलमान खान पर लगे गंभीर आरोप
सोमी अली अपने कुछ पुराने इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि वह सिर्फ सलमान खान के लिए भारत आई थीं। दोनों ने आठ साल तक एक-दूसरे को डेट किया। लेकिन ये रिश्ता एक कड़वी याद बनकर रह गया. सोमी अली ने सलमान खान पर मारपीट और गाली-गलौज करने का भी आरोप लगाया था. वहीं, ये भी कहा गया कि उनके मेकअप आर्टिस्ट अजय शेलार मेकअप से उनकी चोट के निशान छुपाते थे. तब कहीं जाकर वह स्टूडियो जा सकीं। ऐसी भी अफवाह थी कि सलमान खान ने सोमी अली के सिर पर बोतल मार दी थी. हालांकि, बाद में सोमी अली ने खुद सफाई दी कि उन्होंने थम्स अप का गिलास सोमी अली के सिर पर डाला था, बोतल नहीं मारी थी.
बचपन में दुर्व्यवहार
सोमी अली का बचपन में भी शोषण हुआ है. ये कहानियां उन्होंने खुद मीडिया में शेयर की हैं. कराची में दिए एक इंटरव्यू में सोमी अली ने बताया था कि उनके पिता डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दोनों थे. लेकिन माता-पिता के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे. इसका फायदा उठाकर उनके रसोइये ने पांच साल की उम्र में उनका शोषण किया। इसके बाद नौ साल की उम्र में द्वारपाल द्वारा उनका शोषण किया गया।
फिल्मी करियर की बात करें तो सोमी अली आओ प्यार करें, आंदोलन, अंत और तीसरा कौन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वहीं वह मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म कृष्णा अवतार में नजर आई थीं.