Jobs Haryana

VDO प्री परीक्षा की आंसर-की जारी, फटाफट यहां से सीधे चेक करें परिणाम

 | 
VDO ANSWER KEY

राजस्थान में 27 और 28 दिसंबर को आयोजित हुई ग्रामीण विकास अधिकारी (VDO) प्री परीक्षा की आंसर-की जारी हो गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की और से सोमवार देर रात दो दिन हुए चारों पेपर की आंसर की जारी की गई। अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर इसे देख सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी को अगर किसी सवाल या फिर जवाब पर आपत्ति हो, तो वह 100 रुपए का शुल्क देकर अपनी आपत्ति 4 फरवरी रात 12 बजे तक ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है। वहीं प्री परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद मई में कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से VDO की मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

ग्रामीण विकास अधिकारी प्री परीक्षा आंसर-की कोड 106 (A)
ग्रामीण विकास अधिकारी प्री परीक्षा आंसर-की कोड 106 (A)

ग्रामीण विकास अधिकारी प्री परीक्षा प्रश्न पत्र कोड 106 (A)

दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रदेश के 25 जिलों में 3896 पदों पर VDO भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसके लिए प्रदेश के 14 लाख 92 हजार अभ्यर्थी ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इस दौरान पहली बार ग्रामीण विकास अधिकारी के लेवल फर्स्ट में नेगेटिव मार्किंग नहीं की गई है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि VDO की एक लेवल फर्स्ट पेपर की कट ऑफ ज्यादा जा सकती है।

ग्रामीण विकास अधिकारी प्री परीक्षा आंसर-की कोड 106 (B)
ग्रामीण विकास अधिकारी प्री परीक्षा आंसर-की कोड 106 (B)

ग्रामीण विकास अधिकारी प्री परीक्षा प्रश्न पत्र कोड 106 (B)

इसके साथ ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 2 दिन में चार पारियों में हुई परीक्षा के प्रश्न पत्र भी जारी किए हैं। जिससे अभ्यर्थी आंसर की के साथ प्रश्नों का भी मिलान कर सकेगा। वहीं VDO प्री परीक्षा में सिलेक्शन होने के बाद अभ्यर्थियों की RAS की तर्ज पर मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को VDO के पद पर नियुक्ति मिलेगी।

ग्रामीण विकास अधिकारी प्री परीक्षा आंसर-की कोड 106 (C)
ग्रामीण विकास अधिकारी प्री परीक्षा आंसर-की कोड 106 (C)

ग्रामीण विकास अधिकारी प्री परीक्षा प्रश्न पत्र कोड 106 (C)

VDO भर्ती परीक्षा के परिणाम में आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थी को SSO आईडी का इस्तेमाल करना होगा। आपत्ति के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले सही और तथ्यात्मक पुस्तकों के प्रमाण को ऑनलाइन अटैच भी करना होगा। इसके बाद हर पेज पर रोल नंबर और संबंधित प्रश्न की संख्या भी लिखनी होगी। ऐसा करने के साथ ही पुस्तक का नाम, लेखक का नाम, प्रकाशक का नाम भी बताना होगा। जिसकी जांच के बाद ही अभ्यर्थी की आपत्ति को सही माना जाएगा।

ग्रामीण विकास अधिकारी प्री परीक्षा आंसर-की कोड 106 (D)
ग्रामीण विकास अधिकारी प्री परीक्षा आंसर-की कोड 106 (D)

ग्रामीण विकास अधिकारी प्री परीक्षा प्रश्न पत्र कोड 106 (C)

Latest News

Featured

You May Like