Jobs Haryana

SSC CGL कटऑफ लिस्ट हुई जारी, यहां देखें पद के अनुसार लिस्ट

 | 
ssc cgl

एसएससी सीजीएल रिजल्ट ssc.nic.in पर जारी कर दिया गया है। एसएससी सीजीएल टियर-1 एग्जाम कई शिफ्टों में आयोजित किया गया था, ऐसे में उम्मीदवारों के मार्क्स को नॉर्मलाइज्ड किया गया है। टियर-1 के मार्क्स के आधार पर उम्मीदवारों को कैटेगरी वाइज टियर-2 और टियर-3 परीक्षाओं के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर और असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर (लिस्ट-1), जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (जेसीओ) (लिस्ट 2) और अन्य सभी पदों के लिए (लिस्ट 3) के लिए अलग-अलग कटऑफ जारी की है। 

यहां देखें कटऑफ 

लिस्ट- 1

ssc cgl tier 1 result

लिस्ट 2

ssc cgl tier 1 result

लिस्ट 3

ssc cgl tier 1 result

पास उम्मीदवारों को अब एसएससी सीजीएल टियर-2 में बैठना होगा। टियर-2 का एग्जाम 28 जनवरी 29 जनवरी 2022 और टियर-3 6 फरवरी 2022 को होना है। इसके एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन से सात दिन पहले जारी किए जाएंगे। 

इस परीक्षा के लिए 19,93,680 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। मध्य क्षेत्रीय कार्यालय के 465430 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। एसएससी सीजीएल 2020 के जरिए 7320 रिक्तियों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में रिक्त पड़े ग्रुप बी और ग्रुप सी स्तरीय पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है।

Latest News

Featured

You May Like