Jobs Haryana

HSSC ने ड्राफ्टमैन समेत कई पदों की भर्ती परीक्षा की Answer Key की जारी, फटाफट देखें

 | 
hssc logo

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने(Advt. No. 14/2019) के पदों की भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। इन पदों के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और जिन्होने भर्ती परीक्षा में भाग लिया थे। वे आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।


भर्ती की पूरी डिटेल व आंसर की का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।


हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग) ने ऑपरेटर, सुपरवाइजर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. एसएससी द्वारा कुल 755 पदों के लिए अधिसूचना जारी किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार 10 सितंबर 2019 तक या उससे पहले ऑनलाइन प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आरम्भिक तिथि: 26 अगस्त 2019
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 10 सितंबर 2019

रिक्ति विवरण:
कुल रिक्तियों की संख्या: 755

असिस्टेंट मैनेजर (एस्टेट): 08
असिस्टेंट एकाउंटेंट्स: 07
असिस्टेंट प्रोग्रामर: 01
ट्यूबवेल ऑपरेटर: 20
पाइप फिटर: 01
लीगल असिस्टेंट: 09
असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल): 06
असिस्टेंट मैनेजर (यूटिलिटी): 03
असिस्टेंट मैनेजर (आईए): 36
ट्रेसर: 02
असिस्टेंट: 28
सीनियर अकाउंट क्लर्क: 23
ड्राफ्ट्समैन प्लानिंग: 01
एकाउंट्स क्लर्क: 22
सब डिविजनल क्लर्क: 49
चार्जमेन मैकेनिकल: 38
ब्लैकस्मिथ: 02
सुपरवाइजर: 18
वेल्डर: 05
टर्नर: 07
मेसन: 19
आर्टिफिशर : 10
फिटर: 11
अर्थ वर्क मिस्त्री: 06
इलेक्ट्रीशियन: 28
प्लम्बर: 02
ऑपरेटर: 284
असिस्टेंट रेवेन्यू क्लर्क: 50
ज़िल्डर: 23
ड्राफ्ट्समैन (सिविल): 19
जूनियर ड्राफ्ट्समैन (आर्किटेक्ट विंग): 02
ट्रेसर: 01
असिस्टेंट ड्राफ्ट्समैन: 14
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
असिस्टेंट मैनेजर (एस्टेट): कैंडिडेट के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री तथा प्रासंगिक क्षेत्रों में कम से कम 02 साल के अनुभव के साथ लॉ ग्रेजुएट (एल.एल.बी की डिग्री) होनी चाहिए.

Assistant draftsman answer key

All Answer Key Click Here

Latest News

Featured

You May Like