HSSC ने महिला पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती परीक्षा की आंसर की, की जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट
Jobs Haryana, Haryana women police constable posts Exan Answer Key
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने महिला पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। इन पदों के लिए जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था वे आधिकारिक वेबसाइट या ऩीचे दिेए गए लिंक पर जाकर आंसर की देख सकते हैं।
बता दें कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने इन पदों के लिए 18 सितंबर व 19 सितंबर 2021 को परीक्षा का आयोजन किया था। जिनकी आंसर की जारी कर दी है। इसके साथ ही विभाग ने उम्मीदवारों को आपति फार्म जमा करने का भी नोटिस जारी किया है।
उम्मीदवार 24.09.2021 से तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं
26.09.2021 सायं 5.00 बजे तक तत्पश्चात किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा
आयोग। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आपत्ति के साथ स्पष्ट रूप से / निर्दिष्ट करें
पद का नाम, Advt. संख्या, श्रेणी संख्या, परीक्षा की तिथि, सेट कोड,
शिफ्ट / सत्र और प्रश्न संख्या। जिस पर आपत्ति उठाई जाती है अन्यथा आपत्ति
विचार नहीं किया जाएगा। आपत्तियों पर आयोग और उसके द्वारा विचार किया जाएगा
इस संबंध में निर्णय अंतिम होगा और तदनुसार पेपर का मूल्यांकन होगा
आंसर की यहां देखें
71421-Answer key for S2CFES-S3_unlocked
59429-Shuffling pattern and Answer key (CFMS-S2)_unlocked
86440-Jumbling Index and Answer key for CFES-S1 (20-9-2021)_unlocked