Jobs Haryana

RBI News: बैंक खोजकर लौटाएंगे आपके पैसे, RBI शुरू करेगा 100 दिन का विशेष अभियान

 | 
sai nath

RBI News: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अप्रैल महीने में ही मॉनेटरी पॉलिसी के एलान के साथ ही '100 डेज 100 पे' कैम्पेन का एलान किया था। अगर आपका भी कोई पुराना अकाउंट बंद है और उसमें कुछ पैसे पड़े हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। 1 जून से सेविंग अकाउंट में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

आरबीआई द्वारा इस कैंपेन में Unclaimed Deposit को लेकर बदलाव किया जाएगा। बैंक उन अनक्लेम्ड अमाउंट को सेटल करेगा, जो काफी टाइम से बैंक में पड़े हैं। यानी कि किसी व्यक्ति ने बैंक में पैसे जमा किए हैं, लेकिन उसके बाद क्लेम नहीं किया है तो ऐसे में आरबीआई ग्राहक को उनका अनक्लेम्ड डिपॉजिट वापस करेगी।

RBI की गाइडलाइंस

आरबीआई द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार, वे यूजर्स  जिन्होंने 10 साल से अपने सेविंग या करंट अकाउंट में किसी भी तरह का लेन-देन नहीं किया है, यानी जिनका अकाउंट डिएक्टिव है, अगर उनके अकाउंट में पैसे जमा हैं तो 1 जून 2023 से इन अकाउंट में मौजूद राशि का बैंक सेटलमेंट करेंगे। बैंक इस राशि को वापस कर देगा।

RBI का आधिकारिक बयान

आरबीआई ने अपने इस कैंपेन के बारे में कहा है कि इस तरह बैंकों में पड़ी बेनामी राशि को कम किया जाएगा। साथ ही जो राशि है, उसे मालिकों या फिर दावेदारों तक पहुंचाया जाएगा। ये राशि अनक्लेमड डिपॉजिट के प्रोसेस को पूरा करने के बाद ही दिया जाएगा।

इस तरह करें आवेदन

अगर आपका भी पैसा बैंक में पड़ा है और आपका अकाउंट इनएक्टिव है तो आप इस अभियान में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक की ब्रांच या फिर अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आपको अपने डिपॉजिट को क्लेम करने के लिए फॉर्म भरकर और अपने सिग्नेचर के साथ जमा करना होगा।

अकाउंट से संबंधित डॉक्यूमेंट जैसे पासबुक आदि जमा करने और बाकी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपने अनक्लेम्ड डिपॉजिट अमाउंट के बारे में पता चल जाएगा। आपको रिक्वेस्ट फॉर्म, अपने सिग्नेचर के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ की फोटोकॉपी (पासपोर्ट, वोटर आईडी, आधार कार्ड) जमा करवानी होगी।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश के अलग-अलग बैंकों में फरवरी 2023 तक 35,102 करोड़ रुपये पड़े हुए हैं। इस राशि के लिए किसी ने भी क्लेम नहीं किया है। आरबीआई ने अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता लगाने के लिए सेंट्रलाइज्ड वेब पोर्टल भी शुरू किया है।

Latest News

Featured

You May Like