Jobs Haryana

10वीं पास के लिए बड़ी खुशखबरी इस योजना के तहत 50000 युवाओं को मिलेगा रेलवे में रोजगार, जानिए कैसे करें आवेदन

Jobs Haryana, Rail Skill Development Scheme 2021 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को लॉन्च हुई रेल कौशल विकास योजना के तहत रेलवे अगले तीन साल में 50,000 युवाओं को प्रशिक्षित करेगा. यह प्रशिक्षण 18 से 35 वर्ष तक के युवाओं को दिया जाएगा. युवाओं को प्रशिक्षण चार ट्रेड- इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, मशीनिस्ट और फिटर
 | 
10वीं पास के लिए बड़ी खुशखबरी इस योजना के तहत 50000 युवाओं को मिलेगा रेलवे में रोजगार, जानिए कैसे करें आवेदन

Jobs Haryana, Rail Skill Development Scheme 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को लॉन्च हुई रेल कौशल विकास योजना के तहत रेलवे अगले तीन साल में 50,000 युवाओं को प्रशिक्षित करेगा. यह प्रशिक्षण 18 से 35 वर्ष तक के युवाओं को दिया जाएगा. युवाओं को प्रशिक्षण चार ट्रेड- इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, मशीनिस्ट और फिटर में दिया जाएगा. रेल कौशल विकास योजना के तहत देश भर से चयनित अभ्यर्थियों को रेलवे के 75 प्रशिक्षण संस्थानों में 100 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्ष कार्यक्रम का पाठ्यक्रम बनारस लोकोमोटिव वर्क्स ने विकसित किया है. यह इस योजना लिए नोडल इकाई है. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद प्रशिक्षुओं को रेलवे/ राष्ट्रीय रेल एवं परिवहन संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

रेल कौशल विकास योजना के लिए आज आवेदन का आखिरी दिन है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 सितंबर को शुरू हुई थी. पहले बैच में प्रशिक्षण के लिए 1000 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.

 

बनारस लोकोमोटिव की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह ट्रेनिंग तीन सप्ताह की होगी. जो कि फुल टाइम होगी. यह पूरी तरह नि:शुल्क है. प्रशिक्षुओं को अपने रहने और खाने की व्यवस्था स्वयं ही करनी होगी.

रेल कौशल विकास योजना के लिए योग्यता

अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी का भारत का स्थाई नागरिक होना भी जरूरी है.

रेल कौशल विकास योजना के लिए कैसे होगा चयन

रेल कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए युवाओं का चयन 10वीं में मिले मार्क्स के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

– 10वीं की मार्कशीट
-फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन तस्वीर
– जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित वर्ग के हों)
– आधार कार्ड, पैनकार्ड जैसे फोटो पहचान पत्र

कैसे करें आवेदन

– सबसे पहले रेल कौशल विकास योजना की वेबसाइट पर जाएं.
– होम पेज पर Apply Here पर क्लिक करें.
– अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आएगा.
– आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरकर कंप्लीट योर प्रोफाइल पर क्लिक करें

आधिकारिक वेबसाइटः यहां देखें

 

Latest News

Featured

You May Like