Jobs Haryana

UPSC Interview Question: IAS इंटरव्यू मे पूछे जाने वाले प्रश्न जो आपका दिमाग हिला देंगे, यहाँ पढ़ें

 | 
INTERVIEW

 UPSC Interview Question: अगर आप एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहते है तो जानते ही होंगे कि इसके लिए आपको कितने टफ एग्जाम का सामना करना है। आईएएस बनने के लिए यूपीएससी का एग्जाम देना पड़ता है यूपीएससी हमारे देश की सबसे टफ एग्जाम में से एक है। इस एग्जाम को पास करना जितना कठिन है उतना ही कठिन इसके इंटरव्यू में पास होना भी है आपको बता दें कि यूपीएससी के इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल इतने अजीब होते है कि परीक्षार्थी का दिमाग चकरा जाता है।

इंटरव्यू
 

सवाल 1  कैसे एक कच्चे अंडे को फर्श पर गिराया जाए कि वो टूटे नही?
जवाब- फर्श अंडे से ज्यादा मजबूत होता है, नही टूटेगा।


सवाल 2  क्या करेंगी अगर किसी सुबह उठकर आपको अचानक पता लगे कि आप प्रेगनेंट है?
जवाब- मैं काफी खुश होऊंगी और अपने पति को ये खुशखबरी दूंगी।

सवाल 3  एक बिल्ली के तीन बच्चे थे जिनके नाम जनवरी, फरवरी और मई था। मां का नाम 'क्या' था।
जवाब- क्या ही मां का नाम है।

सवाल 4  अगर मैं तुम्हारी बहन को लेकर भाग जाऊं तो क्या करोगे?
जवाब- शायद आप सिलेक्ट हो जाएं क्योंकि मुझे अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर शख्स नही मिल सकता।


सवाल 5  जैम्स बॉड को बिना पैराशूट के एक प्लेन से बाहर निकाल देते है, लेकिन वो बच जाता है। कैसे?
जवाब- क्योंकि प्लेन उस समय रनवे पर ही था।


सवाल 6  नाग पंचमी का अपोजिट क्या होगा?
जवाब- नांग डू नॉट पंच मी।


सवाल 7 एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?
जवाब- क्योंकि, वो रात को सोता है।


सवाल 8 अगर आप नीले समंदर में लाल पत्थर डालते है, तो क्या होगा?
जवाब- पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा।


सवाल 9  एक हत्यारोपी को मौत की सजा सुनाई गई। उसे तीन कमरे दिखाये गये। पहला कमरे में आग थी, दूसरे कमरे में हत्यारे थे और तीसरे कमरे में बाघ है जो तीन साल से भूखे है। हत्यारे को कौन से कमरे में जाना चाहिए?
जवाब- कमरा नंबर तीन, क्योंकि तीन साल से भूखे बाघ अब तक मर चुके होंगे।

Latest News

Featured

You May Like