Jobs Haryana

Haryana GK Contest- आज लड़कियों ने मारी बाजी, देखिये कौन-कौन हैं विजेता ?

Jobs Haryana Website नमस्कार दोस्तों, चौपाल टीवी और Jobs Haryana वेबसाइट की तरफ से छात्रों और कोचिंग के जरिये सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ऑनलाइन क्विज कम्पीटिशन शुरु किया गया है। आज के विजेताओं की लिस्ट पहला राउंड- 10 बजे 1st Rakesh Kumar ********291 2nd Vijay Kanojia ********270 3rd Aparna
 | 
Haryana GK Contest- आज लड़कियों ने मारी बाजी, देखिये कौन-कौन हैं विजेता ?

Jobs Haryana Website

नमस्कार दोस्तों, चौपाल टीवी और Jobs Haryana वेबसाइट की तरफ से छात्रों और कोचिंग के जरिये सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ऑनलाइन क्विज कम्पीटिशन शुरु किया गया है।

 

आज के विजेताओं की लिस्ट

पहला राउंड- 10 बजे
1st Rakesh Kumar ********291
2nd Vijay Kanojia ********270
3rd Aparna ********079
4th Ajay Sahu ********702
5th Rekha Pawar ********192
6th Akshay Kumar ********799s

दूसरा राउंड – 12 बजे
1st Ritu Kundu ********255
2nd Vishal Thakur ********183
3rd Anita Devi ********203
4th Priynka Rani ********899
5th Vivek Kumar ********344
6th Somesh Kumar ********500

तीसरा राउंड – 2 बजे
1st Sachin Kumar ********990
2nd Jyoti ********325
3rd Vipin kumar ********171
4th Suman Sadora ********110
5th Rajesh kr ********181
6th Monika ********001

आज की पांच राउंड की क्विज के नतीजे घोषित कर दिये हैं। इनमें लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों ने लड़कों से ज्यादा अंक प्राप्त किये हैं।

इस क्विज कम्पीटिशिन में हर वर्ग के युवा और छात्र हिस्सा ले सकते हैं। क्विज रोजाना जॉब्स हरियाणा वेबसाइट पर ऑनलाइन करवाई जाती है। यह क्विज प्रतियोगिता बिल्कुल निशुल्क है और किसी प्रकार की कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जाती।

क्विज में हिस्सा लेने के लिए छात्रों के लिए ग्रुप बनाए गए हैं जिनमें क्विज का लिंक दिया जाता है और उसको एक निर्धारित समय में भरकर सबमिट करना होगा। प्रत्येक छात्र इस क्विज में हिस्सा ले सकते हैं।

इस क्विज का उद्देश्य लॉकडाउन के दौरान घऱ बैठे की छात्रों की तैयारी और उनका पढाई का शेड्यूल बनाए रखना है। इस क्विज प्रतियोगिता में रोजाना 10 हजार से ज्यादा बच्चे अभी हिस्सा ले रहे हैं।

क्विज का समय
पहला राउंड- सुबह 10 बजे
दूसरा राउंड- दोपहर 12 बजे
तीसरा राउंड- दोपहर 1 बजे
चौथा राउंड – दोपहर 2 बजे
पांचवां राउंड- दोपहर 4 बजे
छठा राउंड – शाम 6 बजे

नोट- हर क्विज में 50 सवाल होंगे और क्विज का समय 30 मिनट निर्धारित किया गया है।

क्विज के लिए नियम और शर्तें
1. क्विज रोजाना छह राउंड में ली जाएगी, जिसमें कोई भी छात्र कितनी भी बार हिस्सा ले सकता है।
2. क्विज का समय 30 मिनट निर्धारित किया गया है और इसके लिए 50 सवालों के जवाब दाखिल करने होंगे।
3. क्विज का लिंक आपको निर्धारित समय पर ग्रुप में मिलेगा, जिसके बाद आप अपने फोन नंबर के साथ लॉगिन करके क्विज स्टार्ट कर सकते हैं।
4. क्विज का समय निर्धारित है, लॉगिन के 30 मिनट के बाद आपका लिंक निष्क्रिय हो जाएगा और रिजल्ट सॉफ्टवेयर में डल जाएगा।
5. दिनभर की सभी क्विज का रिजल्ट शाम को 7 बजे एक साथ जारी किया जाएगा।
6. क्विज में अब तक प्रति क्विज में तीन तीन विजेता निकाले जा रहे थे, लेकिन अब विजेताओं की सख्यां छह होगी। यानि शाम तक छह क्विज में 36 प्रतिभागियों को इनाम राशि डाली जाएगी। सभी विजेताओं को 50-50 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
7. विजेताओं के नाम और उनके मोबाइल नंबर के आखिर के 3 डिजिट डाले जाएंगे ताकि विजेता अपने नाम और नंबर की पहचान कर सकें।
8. विजेता अपनी प्रोत्साहन राशि के लिए हमारे Google Pay, Phone Pe पर रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। या विजेता 9812730040 Sahab Ram पर पर्सनल में अपना नाम और अपना अकाउंट या फिर Google Pay, Phone Pe नंबर डाल सकते हैं।

आज के पांच क्विज के विजेताओं की लिस्ट
पहला राउंड – 10 बजे

1st Prince 23 minutes 53 seconds 92% *******932

2nd Anshul Khurana 19 minutes 59 seconds 92% *******984

3rd Arvind Mahlan 24 minutes 23 seconds 90% *******913

4th neelam rani 14 minutes 48 seconds 82% *******987

5th Mohin khan 3 minutes 59 seconds 86% *******998

6th Sarena 22 minutes 9 seconds 74% *******001

दूसरा राउंड – 12 बजे

1st Neha 100% *******426

2nd Ravinder jalwal 100% *******730

3rd Sunil Raiyka 90% *******334

4th Bhavika leekha 92% *******398

5th Vijay Kumar 95% *******201

6th Preeti 86% *******700

तीसरा राउंड- 1 बजे

1st Rekha 88% ********792

2nd Sahil sodhi 88% ********644

3rd Rohit Batra 86% ********991

4th Rajender 82% ********041

5th Ritu Kundu 82% ********258

6th Gurpal Singh 82% ********116

चौथा राउंड- 2 बजे

1st Sushila 96% ********388

2nd Kinia Gupta 86% ********634

3rd Karan Sharma 84% ********788

4th Parikshit 82% ********150

5th Sandeep Lamba 82% ********149

6th Rohit Sharma 82% ********126

पांचवा राउंड- 4 बजे
1st Vinod 94% *******600

2nd Naveen 94% *******262

3rd Piyush kumar 94% *******090

4th Ashish 92% *******802

5th Rajender 86% *******041

6th Monika 88% *******309

 

विजेता अपने गूगल पे, फोन पे या फिर बैंक अकाउंट नंबर 9812730040 पर भेज सकते हैं।

Latest News

Featured

You May Like