प्रांजल दहिया ने इस गाने पर किया शानदार डांस, हर कोई हुआ दीवाना, देखें वीडियो
Feb 27, 2024, 22:14 IST
| 
हरियाणा में प्रांजल दहिया आज लोगों के दिल में जगह बना चुकी है । उनके गाने खूब देखे जाते हैं। बहुत ही कम वक्त में प्रांजल दहिया ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वह इस समय सपना चौधरी को कड़ी टक्कर दे रही है।
प्रांजल दहिया ने बहुत से हिट गानों में काम किया है , लेकिन उनका एक गाना 'कबूतर' खूब पसंद किया जाता है। इस गाने को 30 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं यह 'कबूतर' सॉन्ग अभी भी सुर्खियों में है।