Jobs Haryana

पटवारी और क्लर्क भर्ती परीक्षा (Patwari Exam) का शेड्यूल हुआ जारी, देखिए कब शुरू है परीक्षा और क्या रहेगा एग्जाम पेटर्न

झोूैोीगJobs Haryana, Patwari Exam पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने क्लर्क लीगल, स्कूल लाइब्रेरियन और पटवारी सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पंजाब एसएसएसबी की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में होगी। परीक्षाओं की तिथियों की
 | 
पटवारी और क्लर्क भर्ती परीक्षा (Patwari Exam) का शेड्यूल हुआ जारी, देखिए कब शुरू है परीक्षा और क्या रहेगा एग्जाम पेटर्न
झोूैोीगJobs Haryana, Patwari Exam

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने क्लर्क लीगल, स्कूल लाइब्रेरियन और पटवारी सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पंजाब एसएसएसबी की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में होगी। परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी। कहा गया है कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपडेट रहने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sssb।punjab।gov।in पर नियमित रूप से विजिट करते रहें। बता दें कि पंजाब एसएसएसबी की इस भर्ती के तहत क्लर्क लीगल के 160, स्कूल लाइब्रेरियन के 750 और टेक्निकल असिस्टेंट के 120 रिक्त पद भरे जाने हैं।

Punjab Subordinate Services Selection Board (PSSSB) has released the notification for the recruitment examinations for various posts including Clerk Legal, School Librarian and Patwari. According to the notification released on the website of Punjab SSSB, the recruitment exam for these posts will be held in the first week of July. Exam dates will be announced soon. It is said that the applied candidates keep visiting the official website sssb.punjab.gov.in regularly to stay updated. Let us inform that under this recruitment of Punjab SSSB, 160 vacancies of Clerk Legal, 750 of School Librarian and 120 of Technical Assistant are to be filled.

पंजाब एसएसएसबी ने परीक्षा की तिथि को लेकर नोटिफिकेशन के साथ क्लर्क पद के लिए एग्जाम का सिलेबस भी जारी किया है।

इसमें बताया गया है कि परीक्षा में प्रश्न बहुविकल्पीय फॉर्मेट में होंगे। पेपर में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। वहीं, प्रत्येक गलत जवाब पर सही जवाब में से एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे। यानी निगेटिव मार्किंग भी होगी।

पीएसएसएसबी क्लर्क लीगल का सिलेबस

  • परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी
  • परीक्षा में कुल 06 सेक्शन हैं
  • जनरल नॉलेज/अवेयरनेस (भारत और पंजाब), मेंटल एबिलिटी, लैंग्वेज (अंग्रेजी और पंजाबी) व आईटी से 10-10 अंक के प्रश्न होंगे।
  • सिविल लॉ और क्रमिनल लॉ सेक्शन करीब 50 अंकों का होगा।
  • परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत जवाब पर 1/4 अंक सही जवाब में से काट लिए जाएंगे।

नौकरीः सहकारी डेयरी संघ (cooperative dairy) में 503 पदों पर निकली भर्ती, योग्य उम्मीदवार इस तारीख से पहले करें आवेदन

नोटिफिकेशऩः यहां देखें

Latest News

Featured

You May Like