नोएडा में 'पिलर' ने 5 दिन में 1200 गाड़ियों का काटा चालान, विदेशी तकनीक से हो रहा चालान, देखे डिटेल्स
नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हो रहा है. आए दिन तेज रफ्तार, ओवरटेकिंग और बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर कार्रवाई की जाती है। अब ट्रैफिक पुलिस ऐसे लोगों का चालान काटने के लिए अत्याधुनिक तकनीक लेकर आई है। नोएडा में देश का पहला रडार आधारित स्वचालित ट्रैफिक डिटेक्टर स्थापित किया गया है। यह एक पोल जैसा उपकरण है जो रात में 100 प्रतिशत वाहन लाइसेंस प्लेट पढ़ सकता है। पिछले पांच दिनों में इसने 1,200 वाहनों को यातायात उल्लंघन के आरोप में पकड़ा है।
एसपी ट्रैफिक अनिल कुमार झा ने बताया कि रडार आधारित तकनीक का इस्तेमाल फिलहाल दुबई और कुछ यूरोपीय देशों में किया जा रहा है। भारत में यह पहली बार है कि इसकी शुरुआत नोएडा से हुई है. एक फ्रांसीसी कंपनी ने इस डिवाइस को ट्रायल के लिए रखा है। महामाया फ्लाईओवर से आगे दलित प्रेरणा स्थल के पास राडार डिटेक्टर लगाया गया है। यह उपकरण 20 अप्रैल से चालू है। तब से अब तक वह 1200 वाहनों का चालान कर चुकी है। पुलिस इन वाहन चालकों का डाटा ऑनलाइन प्राप्त कर रही है। चालान सभी पतों पर भेजे जाएंगे.
एसपी झा ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर इंफ्रारेड कैमरे लगे हैं। ये कैमरे रात में वाहन लाइसेंस प्लेटों को 30 से 35 प्रतिशत तक पढ़ सकते हैं। दूसरी ओर, अत्याधुनिक रडार रात में भी वाहन लाइसेंस प्लेट को 100 प्रतिशत पढ़ने में सक्षम है। यह तकनीक परिष्कृत है और इसलिए महंगी है। ट्रायल सफल रहा तो नोएडा की प्रमुख सड़कों, एक्सप्रेसवे और एलिवेटेड रोड पर लगाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
रडार-आधारित डिवाइस पांच तरीकों से यातायात उल्लंघन को पकड़ रहा है। तेज रफ्तार, ओवर टेकिंग, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी, हेलमेट न पहनने वाले और लापरवाही से वाहन चलाने वाले वाहन चालक रडार पर आ रहे हैं। इस डिवाइस से करीब 500 मीटर दूर तक निगरानी की जा सकती है।