Jobs Haryana

भारतीय संसद में सोशल मीडिया मार्केटिंग के पदों पर निकली भर्ती, डिग्री पास करें ऑफलाइन आवेदन

Jobs Haryana, Parliament of India Recruitment 2021 on Social Media Marketing भारतीय संसद ने सोशल मीडिया मार्केटिंग के पदों पर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑफलाइन आवेदन के लिए नोटिस जारी किया है। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनसे अनुरोध है की इन पदों पर आवेदन
 | 
भारतीय संसद में सोशल मीडिया मार्केटिंग के पदों पर निकली भर्ती, डिग्री पास करें ऑफलाइन आवेदन

Jobs Haryana, Parliament of India Recruitment 2021 on Social Media Marketing

भारतीय संसद ने सोशल मीडिया मार्केटिंग के पदों पर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑफलाइन आवेदन के लिए नोटिस जारी किया है। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनसे अनुरोध है की इन पदों पर आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना से सारी जानकारियां ध्यान से पढने के बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे।

नोटिफिकेशन व आवेदन का लिंक नीचे दिया गया है।

Educational Qualification for Parliament of India Recruitment 2021 on Social Media Marketing(शैक्षिक योग्यता)

Diploma/ Bachelor Degree या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखे।

Name of Posts (पदों के नाम एवं संख्या)

रिक्त पदों की संख्या – 11 पद
सोशल मीडिया मार्केटिंग (सीनियर कंसल्टेंट) – 01
सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर कंसल्टेंट) – 01
जूनियर कंटेंट राइटर (हिंदी और अंग्रेजी) – 02
सीनियर कंटेंट राइटर/मीडिया एनालिस्ट – 01
मैनेजर – 01
सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट) – 05

Important Dates for Parliament of India Recruitment 2021 on Social Media Marketing(जरुरी तिथि )

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 22-09-2021
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 11-10-2021

Age Limit for Parliament of India Recruitment 2021 on Social Media Marketing (रोजगार में आयु सीमा)

उम्मीदवार की आयु 22 से 58 वर्ष तक होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा |

Salary (वेतनमान)

नोटिफिकेशन के अनुसार प्रकाशित Govt Job में सैलेरी –

सोशल मीडिया मार्केटिंग (सीनियर कंसल्टेंट) – 65, 000/-
सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर कंसल्टेंट) – 35,000/-
जूनियर कंटेंट राइटर (हिंदी और अंग्रेजी) – 35,000/-
सीनियर कंटेंट राइटर/मीडिया एनालिस्ट – 45,000/-
मैनेजर – 50,000/-
सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट) – 30,000/-

Application Mode (आवेदन प्रक्रिया)

इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा।

आवेदन शुल्क (Application Fees)

इस रोजगार में आवेदन शुल्क सम्बंधित जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

नोटिफिकेशन व आवदेन

Advertisement_of_Consultants21092021

Latest News

Featured

You May Like