Jobs Haryana

D.EI.ED परीक्षार्थियों को HBSE ने दिया एक विषय में परीक्षा देने का विशेष अवसर, जानिए कब होगी परीक्षा

Jobs Haryana हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा डिप्लोमा-इन-एजुकेशन (डीएल.एड) के प्रवेश सत्र 2016-18, 2017-19 के प्रथम/द्वितीय वर्ष एवं प्रवेश सत्र 2018-20 (प्रथम वर्ष) के उन परीक्षार्थियों को एक विषय में परीक्षा देने के लिए एक विशेष अवसर देने का निर्णय लिया है। इन विद्यार्थियों का परीक्षा-परिणाम अन्तिम अवसर के बाद एक ही विषय/एस.आई.पी. (लिखित एवं
 | 
D.EI.ED परीक्षार्थियों को HBSE ने दिया एक विषय में परीक्षा देने का विशेष अवसर, जानिए कब होगी परीक्षा

Jobs Haryana

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा डिप्लोमा-इन-एजुकेशन (डीएल.एड) के प्रवेश सत्र 2016-18, 2017-19 के प्रथम/द्वितीय वर्ष एवं प्रवेश सत्र 2018-20 (प्रथम वर्ष) के उन परीक्षार्थियों को एक विषय में परीक्षा देने के लिए एक विशेष अवसर देने का निर्णय लिया है।

D.EI.ED परीक्षार्थियों को HBSE ने दिया एक विषय में परीक्षा देने का विशेष अवसर, जानिए कब होगी परीक्षा

इन विद्यार्थियों का परीक्षा-परिणाम अन्तिम अवसर के बाद एक ही विषय/एस.आई.पी. (लिखित एवं बाह्य प्रायोगिक परीक्षा) में उतीर्ण न होने के कारण ‘नॉट-फिट-फॉर’ डिप्लोमा घोषित हुआ है।

D.EI.ED परीक्षार्थियों को HBSE ने दिया एक विषय में परीक्षा देने का विशेष अवसर, जानिए कब होगी परीक्षा

इसकी जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने आगे बताया कि ऐसे परीक्षार्थी 19 फरवरी, 2021 से आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए प्रथम/द्वितीय दोनों वर्षों में केवल एक ही विषय/एस.आई.पी. (लिखित एवं बाह्य प्रायोगिक परीक्षा) के ऑफलाइन आवेदन व निर्धारित परीक्षा शुल्क 5,000 रूपए सहित अपने मूल शिक्षण संस्थान से प्रमाणित करवाकर किसी भी कार्य-दिवस में 10 फरवरी, 2021 सायं 5:00 बजे तक बोर्ड कार्यालय में दस्ती तौर पर जमा करवा सकते हैं। आवेदन-पत्र का प्रारूप बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।

Latest News

Featured

You May Like