Jobs Haryana

नर्स और वर्क असिस्टेंट समेत कई पदों पर निकाली भर्तियां, जल्दी करें आवेदन

Chopal Tv, New Delhi अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी हैं तो भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग में कई पदों पर भर्तियां निकाली गई है। ये भर्तियां वर्क असिस्टेंट, कैंटीन अटेंडेंट, स्टाइपेंडरी ट्रेनी पद के लिए है। इच्छुक उम्मीदवार vecc.gov.in या recruitment.vecc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आपके पास
 | 
नर्स और वर्क असिस्टेंट समेत कई पदों पर निकाली भर्तियां, जल्दी करें आवेदन

Chopal Tv, New Delhi

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी हैं तो भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग में कई पदों पर भर्तियां निकाली गई है। ये भर्तियां वर्क असिस्टेंट, कैंटीन अटेंडेंट, स्टाइपेंडरी ट्रेनी पद के लिए है।

इच्छुक उम्मीदवार vecc.gov.in या recruitment.vecc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आपके पास बीएससी/डिप्लोमा/आईटीआई/एसएससी/एचएससी की डिग्री होनी आवश्यक है।

आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई 2021 निर्धारित की गई है। भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग में कुल 52 वैकेंसी निकाली गई है।

  • फीमेल नर्स ‘ए’ – 01
  • सब ऑफिसर ‘बी’- 01
  • ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड)- 03
  • वर्क असिस्टेंट ‘ए’ – 05
  • कैंटीन अटेंडेंट – 02

स्टाइपेंडरी ट्रेनी

  • स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – I (फिजिक्स)- 04
  • स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – I (इलेक्ट्रॉनिक्स)- 05
  • स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – I (मैकेनिकल)- 01
  • स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – I (सिविल)- 01
  • स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – II (फिजिक्स)- 03
  • स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – II (कंप्यूटर)- 02
  • स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – II (इलेक्ट्रॉनिक्स)-09
  • स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – II (इंस्ट्रूमेंटेशन)- 01
  • स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – II (इलेक्ट्रिकल)- 06
  • स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – II (मशीनिस्ट)- 03
  • स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – II (फिटर)- 02
  • स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – II (रेफ्रजरेशन/एसी)- 03

इन पदों के लिए आपको लिखित परीक्षा, फिजिकल असेसमेंट व इंटरव्यू देना होगा। लेकिन आवेदन के लिए आपको शुल्क देना होगा। सब ऑफिसर, स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी-I के लिए 150 रुपये और अन्य सभी पदों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। लेकिन एससी, एसटी, महिला वर्ग को कोई फीस नहीं देनी होगी।

Latest News

Featured

You May Like