Jobs Haryana

नूंह में बीएससी पास लड़की ने 8वीं पास लड़के से की शादी, सगुन में मिला सिर्फ 1 रूपया

 | 
नूंह में बीएससी पास लड़की ने 8वीं पास लड़के से की शादी, सगुन में मिला सिर्फ 1 रूपया

नूंह : हरियाणा के मेवात क्षेत्र में एक रुपए में शादी की खबर सामने आई है। यह शादी दहेज जैसी कुप्रथा से ऊपर उठकर हुई। क्षेत्र के लिए यह निकाह एक मिसाल बन गया है, जिसकी लोग चर्चा कर रहे हैं। नूंह जिले के गांव ख्वाजली कलां निवासी पूर्व सरपंच पहलू खां ने अपनी पोती का निकाह भरतपुर राजस्थान निवासी लड़के से किया है।

राजस्थान से आई थी बारात

पूर्व सरपंच पहलू खां ने बताया कि उन्होंने अपनी पोती इरफाना का निकाह राजस्थान में भरतपुर जिले के गांव पादपुरी खोह निवासी साजिद खान से किया है। उनकी पोती आठवीं पास है। जबकि साजिद खान बीएससी पास है। उसके पिता मौलाना सम्मा हर साल गरीब लोगों की मदद करने के साथ गरीब लड़कियों की शादी करवाते हैं।

दहेज की जगह शिक्षा पर करें खर्च

पहलू खां ने बताया कि उन्होंने अपनी पोती की शादी में न तो कोई सामान दिया और न कोई नकदी दी। सिर्फ एक रुपया देकर उन्होंने अपनी पोती को विदा किया है। उन्होंने कहा कि जब तक समाज से दहेज जैसी कुप्रथा खत्म नहीं होगी, तब तक बहन बेटियों पर होने वाले अत्याचार बंद नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जिस धन को लोग अपनी नाक ऊंची करने के लिए शादी में खर्च करते हैं। बेहतर है कि उसे वह अपनी बेटी या बेटे की शिक्षा पर खर्च करें, जिससे वह शिक्षित बनें और दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए उदाहरण बनें।

Latest News

Featured

You May Like