Jobs Haryana

Note Exchange: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने दी लोगों को राहत, अब 2000 के नोट बदलने के लिए आईडी की जरूरत नहीं

 | 
haryana news

2000 Note Exchange: अगर आपके पास 2000 रुपये के नोट हैं और आप उन्हें बदलना चाहते हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने लोगों की चिंता को जोर दूर कर दिया है।

अधिकतम 10 बदलने में कोई परेशानी नहीं

SBI ने कहा है कि 2000 रुपये के अधिकतम 10 नोटों यानी कुल 20 हजार रुपये के लिए किसी फॉर्म या पहचान पत्र की जरूरत नहीं है। ग्राहक एक बार में 10 नोट यानी कुल 20 हजार रुपये बैंक की विभिन्न शाखाओं में बदलवा सकेंगे।

बिना आईडी प्रूफ के बदलाए जा सकेंगे नोट

गाइडलाइन में कहा है कि 20 हजार कीमत तक के नोट बिना आईडी प्रूफ के बदलाए जा सकेंगे। एसबीआई का यह स्पष्टीकरण, सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों के बाद सामने आया है। जिसमें दावा किया गया है कि नोट बदलवाने के लिए आईडी प्रूफ, आधार कार्ड दिखाने के साथ ही एक फार्म भी भरना होगा। हालांकि जो भी डिपॉजिट को लेकर बैंक के नियम हैं उसका पालन करना होगा। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को 2000 रुपये के नोटों के चलन से वापस लेने की घोषणा की थी।
 

SBI ने जारी किया सर्कुलर


एसबीआई ने एक सर्कुलर में कहा, 'यह फैसला किया गया है कि लोगों को एक समय में 2,000 रुपये के नोट बिना किसी requition slip के भरने की सुविधा दी जाएगी। यह सुविधा 20,000 रुपये तक की रकम के लिए होगी।' बैंक ने साथ ही साफ किया है कि लोगों को 2,000 रुपये का नोट एक्सचेंज करते समय किसी तरह की आईडी देने की जरूरत नहीं है। 23 मई यानी मंगलवार से बैंकों ने 2000 रुपये के नोटों को बदलने और जमा करने का काम शुरू हो जाएगा। बैंकों ने इसके लिए तैयारी कर ली है।

Latest News

Featured

You May Like