Jobs Haryana

नफे सिंह के बेटे ने किए कई खुलासे: जितेंद्र राठी ने कहा. पिता के अलावा हमारी भी की थी रेकी

 | 
नफे सिंह के बेटे ने किए कई खुलासे: जितेंद्र राठी ने कहा. पिता के अलावा हमारी भी की थी रेकी
हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या को लेकर उनके बेटे जितेंद्र राठी ने मंगलवार को कई चौंकाने वाले खुलासे किए. जितेंद्र ने कहा- हमारी किसी गैंग से कोई दुश्मनी नहीं है. हमारी राजनीतिक लड़ाई तो हुई है, लेकिन ये कोई गैंगवार नहीं है. जिन लोगों पर हमें शक था हमने उनके नाम एफआईआर में दर्ज कर लिए हैं.' पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. पूरा मामला अपने आप सामने आ जायेगा. क्योंकि इनमें शामिल लोगों में इस मामले का मास्टरमाइंड भी शामिल है.

यही लोग मेरे पिता के खिलाफ साजिश रचते थे.' उन्होंने मेरे और मेरे पिता के खिलाफ कई झूठे मामले दायर किये. मेरे पिता के अलावा हम सभी भाइयों की रेकी थी। हमें लोगों के लिए अपनी निजी जिंदगी छोड़नी पड़ी।' हम सब रोज रास्ता बदलते थे. हमने अपने पिता को समझाया लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनके साथ ऐसी घटना घट जाएगी.' जितेंद्र ने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. पुलिस ने हमें सुरक्षा प्रदान की है, लेकिन यह हमारे परिवार के लिए पर्याप्त नहीं है।'

जितेंद्र ने कहा- राजनीति के कारण हमारे खिलाफ केस दर्ज कराए गए
जितेंद्र राठी ने यह भी कहा- मेरे पिता हमेशा सामाजिक मुद्दे उठाते थे। हमारे पिता उन लोगों के खिलाफ आवाज उठाते थे जिनके नाम हमने रजिस्टर किये हैं.' राजनीति के कारण ही हमारे खिलाफ मामले दर्ज किये गये और अब इसी कारण मेरे पिता की हत्या कर दी गयी. गैंग भले ही बड़ा हो, लेकिन ये गैंगवार नहीं है.

जितेंद्र ने कहा, जहां तक कॉन्ट्रैक्ट किलिंग की बात है तो ये कॉन्ट्रैक्ट किसने दिया, इस सवाल का जवाब पुलिस जांच में मिलेगा. सबसे पहले पुलिस को उन लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए जिनके नाम हमने दर्ज कराए हैं.' जैसे ही उसकी गिरफ्तारी होगी, सबूत सबके सामने आ जायेंगे. पुलिस को इन आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करना चाहिए. हमें न्याय तभी मिलेगा जब पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार करेगी और दोषियों को सख्त सजा मिलेगी.

FIR में 3 और नेताओं का नाम

जितेंद्र राठी ने बताया कि नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन व पूर्व बार प्रधान बिजेंद्र राठी, उनके बेटे संदीप राठी व नगर परिषद के वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा भी हमसे खुन्नस रखते थे। मैंने और अजय उर्फ सोनू दलाल ने भी बयान देकर इन तीनों पर इस हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है. हमें शक है कि मेरे पिता की हत्या में ये तीनों भी शामिल हो सकते हैं. हमारे पास इन तीनों के खिलाफ सबूत भी हैं.

दरअसल, इस सनसनीखेज हत्याकांड में अब तक नामजद आरोपियों में सिर्फ बीजेपी नेता ही शामिल थे. लेकिन अब कांग्रेस नेताओं पर भी संदेह जताया गया है. बिजेंद्र राठी और उनके बेटे संदीप कांग्रेस में हैं और पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुडा और सांसद दीपेंद्र हुडा के करीबी सहयोगी हैं। वहीं राजपाल शर्मा भाजपा से नगर परिषद के वाइस चेयरमैन हैं और वह पूर्व विधायक नरेश कौशिक के करीबी हैं।

Latest News

Featured

You May Like