Jobs Haryana

Modi 3.0: हरियाणा से मोदी मंत्रिमंडल में 3 मंत्रियों ने ली शपथ, पंजाब से हार के बावजूद बिट्टू बनेंगे मंत्री

 | 
Manohar Lal Khattar profile, Manohar Lal Khattar becomes minister in modi govt, Modi Oath Ceremony, Modi Swearing In Ceremony, Modi 3.0 Cabinet, Modi Tribune At Rajghat, Modi At Rajghat, Modi Oath Ceremony At Rashtrapati Bhawan, NDA Parliament Leader, Draupadi Murmu At Oath Ceremony, Rajnath Singh Union Defence Minister
  केंद्र की मोदी सरकार का शपथग्रहण समारोह जारी है और इस दौरान कई नए मंत्रियों ने शपथ ली है। हरियाणा से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने मंत्रीपद की शपथ ली है। उनके साथ राव इंद्रजीत और कृष्णपाल गुर्जर को भी मंत्री बनाया जाएगा। हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस बार मंत्रियों की संख्या बढ़ाई गई है।

माचल प्रदेश से जेपी नड्डा चौथे नंबर पर मंत्रीपद की शपथ ले चुके हैं। हिमाचल से अनुराग ठाकुर को मंत्रिमंडल से ड्रॉप कर दिया गया है।

पंजाब से पूर्व सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू को राज्यमंत्री की शपथ दिलाई जाएगी। बिट्‌टू लुधियाना से इस बार चुनाव हार गए थे।

Latest News

Featured

You May Like