Jobs Haryana

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) ने प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं का शेड्यूल किया जारी, जानिए कब और किस मोड में होगी परीक्षाएं

Jobs Haryana, MDU released exam schedule महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) ने एक मई से आयोजित होने वाली पीजी पाठ्यक्रमों की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव करते हुए अब प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 जून से ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करने का निर्णय लिया है। Maharishi Dayanand University (MDU) has decided to conduct
 | 
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) ने प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं का शेड्यूल किया जारी, जानिए कब और किस मोड में होगी परीक्षाएं
Jobs Haryana, MDU released exam schedule 

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) ने एक मई से आयोजित होने वाली पीजी पाठ्यक्रमों की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव करते हुए अब प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 जून से ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करने का निर्णय लिया है।

Maharishi Dayanand University (MDU) has decided to conduct the first semester examinations from June 16 through online mode, changing the schedule for the first semester examinations of PG courses to be held from May 1.

इसकी जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ बीएस संधु ने बताया कि ऑनलाइन विवरण मोड से एमए/ एमएससी/ एमकॉम प्रथम सेमेस्टर की फुल,री- अपीयर व इम्प्रूवमेंट, एमटेक/ एम. प्लानिंग के प्रथम सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर ,एम फार्मा/ एलएलएम/ एमएचएमसीटी/ एमटीटीएम/ एम. लिब के प्रथम सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर,एमबीए आल स्ट्रीम के प्रथम सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर,पीजी पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों- इंग्लिश, इकोनोमिक्स, कामर्स,लोक प्रशासन

गणित के प्रथम सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर , इम्प्रूवमेंट,एमसीए तीन वर्षीय व दो वर्षीय के प्रथम सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर तथा तीसरे सेमेस्टर(लेटरल एंट्री केवल रेगुलर) ,एमएफए छः वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर व इम्प्रूवमेंट तथा एमएड/ एमएड स्पेशल एजुकेशन के प्रथम सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर की परीक्षाएं 16 जून से आयोजित की जाएगी।

MDU
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) ने प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं का शेड्यूल किया जारी, जानिए कब और किस मोड में होगी परीक्षाएं

परीक्षा नियंत्रक डॉ बलजीत संधु ने बताया कि जिन पाठ्यक्रमों की मार्च 2021 में ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी, उनके लेफ्ट आउट विधार्थियों की परीक्षाएं भी ऑनलाइन माध्यम से 16 जून से ही आयोजित की जाएगी। पीएचडी कोर्स वर्क/ एमफिल प्रथम व दूसरा सेमेस्टर तथा डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी 16 जून से ऑनलाइन माध्यम से ही करवाईं जाएगी।

नौकरीः हरियाणा के युवाओं के लिए सेना में निकली खुली भर्ती(Open Army Bhart Rally) , जानिए कब और कहा आयोजित की जाएगी रैली

प्रेक्टिकल परीक्षाएं को लेकर डॉ संधु ने कहा कि पीजी प्रथम सेमेस्टर की प्रेक्टिकल परीक्षाएं दूसरे सेमेस्टर की प्रेक्टिकल परीक्षाओं के साथ आयोजित की जाएगी, जिसके बारे में परीक्षा नियंत्रक कार्यालय गाइडलाइंस जारी करेगा। उपरोक्त परीक्षाओं की डेट शीट, ऑनलाइन मोड आयोजन संबंधित गाइडलाइंस तथा एसओपी विश्वविद्यालय बेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

Latest News

Featured

You May Like