Jobs Haryana

मास्टर कैडर (Master Cadre) के पदों पर निकली भर्ती, जानिए स्टेप टू स्टेप आवेदन करने की प्रक्रिया

Jobs Haryana, Master Cadre Vacancy 2021 स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब ने विकलांग ऑर्थो कैटेगरी के लिए मास्टर कैडर पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है। इक्छुक व इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनसे अनुरोध है की इस सरकारी रोजगार में आवेदन करने से पहले सारी जानकारियां ले उसके बाद ही
 | 
मास्टर कैडर (Master Cadre) के पदों पर निकली भर्ती, जानिए स्टेप टू स्टेप आवेदन करने की प्रक्रिया
Jobs Haryana, Master Cadre Vacancy 2021

स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब ने विकलांग ऑर्थो कैटेगरी के लिए मास्टर कैडर पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है। इक्छुक व इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनसे अनुरोध है की इस सरकारी रोजगार में आवेदन करने से पहले सारी जानकारियां ले उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे।
नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है।
The Department of School Education Punjab has published recruitment for the posts of Master Cadre for the Orthopedic Orthopedics category. Desirous and interested candidates who want to apply to these posts are requested to take all the information before applying in this government employment and only then apply according to their qualifications.
The link for the notification is given below.

Important Dates (जरुरी तिथि )

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 24-05-2021
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 07-06-05-2021

Age Limit (रोजगार में आयु सीमा)

उम्मीदवार की आयु 18 से 47 वर्ष तक होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)

Graduation/ B.Ed या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखे।

Name of Posts (पदों के नाम एवं संख्या)

रिक्त पदों की संख्या – 90पद
अंग्रेजी -20
साइंस – 40
मैथ्स- 30

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा

Salary (वेतनमान)

नोटिफिकेशन के अनुसार चयनित उम्मीदवार को 35,400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।

Application Mode (आवेदन प्रक्रिया)

इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा।
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Educationrecruitmentboard.com पर जाएं।
स्टेप 2: उसके बाद पेज पर दिए गए “Recruitment on 90 posts of Master Cadre Handicapped Ortho Category” के विज्ञापन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आपके सामने नोटिफिकेशन खुल जाएगा। इसे पढ़ें और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करें।
स्टेप 4: अब वापस “Click Here to Apply” पर क्लिक करें ।
स्टेप 5: यदि आप नए यूज़र हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन करें, नहीं तो अपने अकाउंट में सीधे लॉगिन करके आवेदन करें।
स्टेप 6: अब अपनी सही जानकारी भरें और फिर फीस जमा करें।
स्टेप 7:‌ फिर सबमिट बटन पर क्लिक करके अपने एप्लीकेशन का प्रिंट आउट निकाल लें।

नौकरीः 10वीं (10Th.) पास युवाओं के लिए हरियाणा में निकली भर्ती, ऑफलाइन करना होगा आवेदन

Latest News

Featured

You May Like