Mahindra Thar का नया अवतार हुआ लॉन्च, इतनी है कीमत, फटाफट देखे डिटेल्स

Mahindra Thar स्पेशल एडिशन मूल रूप से 'LX' पर बेस्ड है लेकिन इसकी कीमत उससे तकरीबन 40,000 रुपये अधिक है. ये एसयूवी केवल 4x4 मॉडल तक ही सीमित है और हालांकि इसके मैकेनिज़्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इस SUV में कुछ कॉस्मेटिक चेंजेज जरूर देखने को मिलते हैं.
इसके अलावा एक्स्टीरियर में बड़े बदलाव के रूप में दरवाजों और रियर फेंडर पर डुन/डेजर्ट इंस्पायर्ड डिकेल्स और ग्राफिक्स दिए गए हैं. सिल्वर फीनिश अलॉय व्हील और स्क्वॉयर शेप 3D ‘Earth Edition’ की बैजिंग इसे ख़ास बनाती है.
महिंद्रा थार अर्थ एडिशन में अंदर की तरफ एक समान पेंट स्कीम दिया गया है, जिसमें बीज़ और ब्लैक के साथ डुअल टोन पेंट देखने को मिलता है. लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ इसके केबिन को थोड़ा प्रीमियम बनाने की कोशिश की गई है. कंपनी का कहना है कि, नई 'THAR Eart' रेगिस्तान से प्रेरित थीम पर बेस्ड है, और एसयूवी में लाइन आर्ट है जो हेडरेस्ट पर टीलों के आकार से सजाया गया है.
स्टीयरिंग व्हील, कपहोल्डर्स, गियर नॉब और गियर कंसोल पर महिंद्रा लोगो जैसे कंपोनेंट्स पर डार्क क्रोम फिनिश दिया गया है, जो कि इसे थोड़ा प्रीमियम ट्च देते हैं. इसके अलावा ज्यादातर केबिन फीचर्स रेगुलर LX वेरिएंट जैसे ही हैं.
महिंद्रा थार अर्थ एडिशन के एक्सटीरियर की बात करें तो इसको मैट पेंट के एक विशेष शेड में तैयार किया गया है जिसे कंपनी 'डेजर्ट फ्यूरी' कहती है, और बी-पिलर्स और रियर फेंडर पर स्पेशल 'अर्थ एडिशन' बैज भी मिलते हैं. ये बैजिंग इस SUV को बाकियों से अलग करती है. हालांकि रंग संयोजन को छोड़कर लुक और डिज़ाइन में कोई भी अंतर देखने को नहीं मिलता है.
महिंद्रा ने कहा है कि, प्रत्येक थार अर्थ वेरिएंट में एक वाहन पहचान प्लेट (Vehicle Identification Plate) मिलेगी, जिसे '1' से शुरू करके क्रमांकित किया जाएगा. हालांकि यह कोई नई स्कीम नहीं है, लिमिटेड एडिशन मॉडलों के साथ ऐसा कई बार देखने को मिलता है, कि कंपनियां स्पेशल फील कराने के लिए इस तरह के यूनिक नंबर्स प्रदान करती हैं. हालांकि महिंद्रा ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि, इस SUV का प्रोडक्शन लिमिटेड होगा या नहीं.
जैसा कि हमने बताया कि, इसके इंजन मैकेनिज़्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है. Mahindra Thar Earth केवल 4x4 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प मिलते हैं. इसका 2.0-लीटर पेट्रोल यूनिट 152hp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड ऑटोमेटिक या 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
वहीं डीजल वेरिएंट में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 132hp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें भी 6-स्पीड ऑटोमैटिक या 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है. थार के इस स्पेशल एडिशन में आगे और पीछे के लिए कस्टमाइज़्ड फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, 7D फ्लोर मैट और एक आरामदायक किट सहित कई एक्सेसरीज भी उपलब्ध हैं.