Jobs Haryana

हैंडपंप से पानी की जगह निकलने लगी शराब, पुलिस भी देखकर रह गई हैरान, फिर हुआ खुलासा

 | 
 हैंडपंप से पानी की जगह निकलने लगी शराब, पुलिस भी देखकर रह गई हैरान, फिर हुआ खुलासा
 आपको बता दें, यूपी के झांसी में हैंडपंप से पानी की जगह शराब निकलते देख लोग हैरान रह गए. हालांकि जब गहराई से जांच की गई तो पूरा मामला साफ हो गया. जिसके बाद पुलिस (यूपी पुलिस) और आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई की.

ये था पूरा मामला

अधिकारी ने बताया कि काफी दिनों से अवैध कच्ची शराब की बिक्री की खबर मिल रही थी. जब हम जांच करने पहुंचे तो कहीं भी शराब नहीं दिखी. इसी दौरान खेत के बीच में हैंडपंप खड़े दिखे। पास का हैंडपंप चलाया तो पानी की जगह शराब निकलने लगी। थोड़ी खोजबीन के बाद पता चला कि हैंडपंप दिखावे के लिए लगाए गए थे। दरअसल नीचे वाइन के ड्रम हैं. उनसे शराब वापस ली जा रही थी
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बुंदेलखण्ड (बुंदेलखंड समाचार) के कई इलाकों में लोग अवैध रूप से कच्ची शराब बेचते हैं। ये लोग पुलिस से बचने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते हैं. इस बार उन्होंने शराब के ड्रमों को जमीन में गाड़ दिया और उसके ऊपर हैंडपंप लगवा दिया। जब भी कोई ग्राहक शराब खरीदने आता था तो ये लोग हैंडपंप से शराब निकालकर उसे दे देते थे।

पुलिस अधिकारियों ने की ऐसी कार्रवाई
दरअसल, अवैध शराब की बिक्री (अवैध शराब तस्करी) की सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम झांसी की मोठ तहसील के परगौना कबूतरा डेरा पहुंची थी। जहां उन्हें एक हैंडपंप नजर आया. हैरानी तो तब हुई जब हैंडपंप चलाया तो पानी की जगह शराब निकलने लगी। ये नजारा देखकर पुलिसवाले भी हैरान रह गए.

हालांकि जब बारीकी से जांच की गई तो पता चला कि हैंडपंप के नीचे शराब के ड्रम रखे हुए थे. उसी ड्रम से हैंडपंप के जरिए शराब निकाली जा रही थी। पुलिस से बचने की ये तरकीब देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए. मौके से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. उस पर अवैध शराब बनाने और बेचने का आरोप है. फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

मौके पर इतनी शराब जब्त की गई
पुलिस ने मौके से करीब 600 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की और दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला तीन हजार लीटर से अधिक लहन नष्ट किया गया। साथ ही अवैध शराब बनाने की भट्टी समेत अन्य उपकरण भी जब्त किये गये हैं.

इस मामले में अशोक राम (जिला आबकारी अधिकारी) ने बताया कि मोठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परगना में संचालित हो रहे अवैध शराब के अड्डे पर आबकारी और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा था. जिसमें पुलिस ने 3 हजार लीटर लहन नष्ट किया और 600 लीटर अवैध शराब जब्त की. दो महिला आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया.

Latest News

Featured

You May Like