Jobs Haryana

LIC News: LIC के शेयर धारकों को मिली राहत, 5 गुना से ज्यादा बढ़ा मुनाफा, बीमा कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान

 | 
sai nath

LIC News: सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) का मुनाफा 5 गुना से ज्यादा बढ़ा है। बीमा कंपनी को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में 13427.8 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की मार्च तिमाही के मुकाबले कंपनी का प्रॉफिट 466 पर्सेंट बढ़ा है। एलआईसी को पिछले साल की मार्च तिमाहरी में 2371.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बीमा कंपनी के शेयर गुरुवार को बीएसई में करीब 3 पर्सेंट की तेजी के साथ 613.65 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

हर शेयर पर 30% डिविडेंड देने का ऐलान


एलआईसी ने हर शेयर पर 30 पर्सेंट डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यानी, बीमा कंपनी वित्त वर्ष 2022-23 के लिए हर शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड देगी। कंपनी डिविडेंड पेमेंट पर 1897 करोड़ रुपये खर्च करेगी। एलआईसी ने बताया है कि उसने मार्च 2023 तिमाही के दौरान अपने नॉन-पार्टिसिपेटिंग फंड से शेयरहोल्डर्स फंड में 7299 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। एलआईसी ने वित्त वर्ष 2022-23 की आखिरी तिमाही में 8428.5 करोड़ रुपये का नेट कमीशन कमाया है, यह एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 5.4 पर्सेंट ज्यादा रहा है। 

1.31 लाख करोड़ रुपये रही नेट प्रीमियम इनकम


जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के दौरान एलआईसी की स्टैंडअलोन नेट प्रीमियम इनकम सालाना आधार पर 8.3 पर्सेंट घटकर 1.31 लाख करोड़ रुपये रही है। हालांकि, तिमाही आधार पर प्रीमियम इनकम 17.9 पर्सेंट बढ़ी है। मार्च 2023 तिमाही में एलआईसी का फर्स्ट ईयर प्रीमियम 12.33 पर्सेंट घटकर 12811.2 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, रिन्यूअल प्रीमियम 6.8 पर्सेंट बढ़कर 76009 करोड़ रुपये रहा है। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में एलआईसी का नेट प्रॉफिट कई गुना बढ़कर 35,997 करोड़ रुपये रहा है, जो कि इससे पहले के वित्त वर्ष में 4125 करोड़ रुपये था। 

Latest News

Featured

You May Like