Jobs Haryana

REET EXAM 2022 : CM Ashok Gehlot का एलान, मई में फिर होगी रीट परीक्षा, 20000 शिक्षकों की होगी भर्ती

 | 
reet exam 2022

REET 2022: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने गुरुवार रात बड़ा फैसला लिया. राज्य की सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत रीट के पद 31000 से 50000 करने के बजाय उन्होंने करीब 20000 पदों के लिए मई में अलग से एग्जाम करवाने का ऐलान कर दिया. CM ने कल रात ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. 

यह भी देखें : 

इसके साथ ही पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी, मदरसा पैराटीचर्स एवं पंचायत सहायकों की समस्याओं को भी माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णयों को ध्यान में रखते हुए हल करने के लिए समयबद्ध रूप से कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।

गुरुवार शाम को हुई बैठक
CM हाउस पर गुरुवार रात को शिक्षा विभाग के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया. रात करीब 8.50 बजे उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ट्वीट कर इस बात की सूचना दी. CM ने कहा, राज्य में युवाओं को रोजगार के नए मौके उपलब्ध करवाए जाएंगे, विशेष शिक्षकों को भी भर्ती परीक्षा से फायदा मिलेगा. 

हाईकोर्ट के फैसलों को ध्यान में रखते हुए पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी, मदरसा पैराटीचर्स एवं पंचायत सहायकों की प्रॉब्लम भी सॉल्व की जाएगी. शिक्षा विभाग को एग्जाम के लिए पर्टिकुलर सिस्टम तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. 

14-15 मई को होंगे एग्जाम
नई एग्जाम डेट 14-15 मई 2022 तय की गई है, जिससे राज्य को 20000 नए शिक्षक मिलेंगे. बता दें कि राज्य में रीट के तहत 31000 पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम हुए. लेकिन अभ्यर्थी पद बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे. शिक्षा विभाग ने कल ही संकेत दे दिए थे कि पदों की बढ़ोत्तरी को लेकर जल्द ही कोई फैसला ले लिया जाएगा. 

हरियाणा निगम रेट नौकरियों की जानकारी

सरकारी योजनाओं की जानकारी

eet, reet 2022, govind singh dotasra, ashok gehlot, reet admit card, reet exam, reet exam center, reet new date, reet 2022, reet admit card 2022, reet cut off, rajasthan shikshak recruitment, reet registration, rajeduboard.rajasthan.gov.in reet2022, REET Exam in May 2022, reet emamination 2022, 

Latest News

Featured

You May Like