Jobs Haryana

बीएसएफ में कई पदों पर हो रही भर्ती, 29 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन, जानें डिटेल्स

 | 
  BSF bharti 2021

BSF Recruitment 2021: सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ में भर्ती होने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। बीएसएफ ने ग्रुप सी के तहत कई पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 29 दिसंबर 2021 है।

यह भी देखें : नवोदय विद्यालय के इन पदों पर नौकरी करने का सुनहरा अवसर, यहाँ से 30 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन, जल्दी करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।

यह भी देखें : UPSC डिग्री पास के लिए इन पदों पर निकली भर्ती, जनवरी की इस तारीख तक यहाँ से कर सकते है आवेदन

कितने पदों पर हो रही भर्ती

कुल रिक्त पद- 72
कॉन्स्टेबल (सीवरमैन)- 2 पद
कॉन्स्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर)- 24 पद
कांस्टेबल (जनरेटर मैकेनिक)- 28 पद
कॉन्स्टेबल (लाइनमैन)- 11 पद
एएसआई- 1 पद
हेड कॉन्स्टेबल- 6 पद

यह भी पढ़ें : भारतीय तट रक्षक बल में 10वीं पास के लिए सैकड़ों पदों पर चल रही है भर्ती, आवेदन के लिए बस कुछ दिन शेष

क्या होनी चाहिए आयु सीमा

कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए। एससी/एसटी कैटेगरी के लिए आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी कैटेगरी के लिए 3 साल की छूट मिलेगी।

हरियाणा निगम रेट नौकरियों की जानकारी यहाँ देखे 

क्या होनी चाहिए योग्यता

ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा कैंडीडेट के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इसके अलावा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद के लिए पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 167.5 सेमी होनी चाहिए। वहीं कॉन्स्टेबल के अन्य पदों के लिए पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 165 सेमी और महिला उम्मीदवार की 157 सेमी निर्धारित की गई है।

सरकारी योजनाओं की जानकारी यहाँ देखे 

Latest News

Featured

You May Like