Jobs Haryana

Railway Recruitment 2022: 12वीं और ग्रेजुएशन पास के लिए रेलवे ने निकाली नौकरियां, स्पोर्ट्स कोटे के तहत हो रही भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन

 | 
railway_recruitment_2022-

Railway Recruitment 2022:  रेलवे में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत हो रही है।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, रिक्त पदों की कुल संख्या 21 है। आवेदन की आखिरी तारीख 2 फरवरी, 2022 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrcser.co.in पर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 25 साल है। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से होगी। यहां ये बात रखें कि किसी कैंडीडेट को आयुसीमा में छूट नहीं मिलेगी।

अलग-अलग पदों के लिए शैक्षिक योग्यता भी अलग मांगी गई है। कुछ पदों पर आवेदन के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है, वहीं कई पदों के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है। भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत ही होगी।

जो उम्मीदवार इन रिक्त पदों के लिए चयनित होंगे, उन्हें 7th CPC के अनुसार वेतनमान मिलेगा। अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा और अन्य वर्ग के कैंडिडेट को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

railway bharti, rrb group d 2022,  rrb recruitment 2022, railway recruitment 2022 apply online, indian railway bharti 2020, rrb exam 2022, railway vacancy 2022, rrb ntpc upcoming vacancy 2022, railway group c,  haryana kaushal rojgar nigam registration, haryana kaushal rojgar nigam official website, haryana kaushal rojgar nigam limited, haryana kaushal rojgar nigam apply online, haryana kaushal rojgar nigam limited registration, haryana kaushal rojgar nigam registration link, haryana kaushal rojgar nigam registration login, haryana kaushal rojgar nigam registration 2022, railway group d, railway group d syllabus, 

Latest News

Featured

You May Like