Jobs Haryana

PLV Requirement 2021:10वीं पास के लिए निकली 1400 से अधिक पदों पर नौकरी, जानिए आवेदन संबंधी पूरी जानकारी

Jobs Haryana, PLV Requirement 2021 अगर आप 10वीं पास हैं और नौकरी की तलास मे घूम रहे हैं तो आपके लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है। 10वीं पास के लिए पारा विधिक स्वयंसेक के पदों पर भर्ती निकली है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखते हैं तथा
 | 
PLV Requirement 2021:10वीं पास के लिए निकली 1400 से अधिक पदों पर नौकरी, जानिए आवेदन संबंधी पूरी जानकारी
Jobs Haryana, PLV Requirement 2021

अगर आप 10वीं पास हैं और नौकरी की तलास मे घूम रहे हैं तो आपके लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है। 10वीं पास के लिए पारा विधिक स्वयंसेक के पदों पर भर्ती निकली है।

योग्य व इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखते हैं तथा सभी पात्रता मापदण्डों को पूरा करते हैं वे इन पदों के लिए आधिकारिक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में होगी। फार्म व नोटिस का लिंक निचे दिया गया है। उममीदवार आवेदन करने से पहले जारी की गई अधिसूचना ध्यान से पढ लें।

यह भी पढें- 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका, 2561 पदों पर आवेदन शुरू
महत्वपूर्ण तिथियां(Important Dates PLV Requirement 2021)

आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2021 शाम 5बजे तक
योग्यताः
इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरणः (Post PLV Requirement 2021)

पदों की सख्या- 1400 से अधिक

अलग-अलग स्थान के लिए पदों की सख्या अलग-अलग है।

पदों संबंधी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिस देखें

पदों का स्थान- बिहार

नोटः इन पदों के लिए उम्मीदवार को अपनी शैक्षणिक योग्यताओं का प्रमाण पत्र व 2 पासपोट साइज फोटो एक लिफाफे मे डालकर जिस पर 25 रूपये का डाक टिकट लगा हो। इसे 15 मार्च 2021 को शाम 5 बजे तक अद्दोहस्ताक्षरी के कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकार सीतामढ़ी मे जमा करवा सकता है।
आवदेन संबंधी अधिक जानकारी व फार्म के लिए उम्मीदवार नोटिस देखें नोटिस का लिंक निचे दिया गया है।

नोटिस Para Legal Volunteers 2021
नोटिस Dlsa_Sit_2021
नोटिस -PLV
नोटिस मुज्जफर नगर
नोटिस मधेपुरा
नोटिस शिवहर
नोटिस किशनगंज
नोटिस जहानाबाद
नोटिस बेगूसराय
नोटिस सुपौल

 

Latest News

Featured

You May Like