Jobs Haryana

जूनियर क्लर्क भर्ती का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

Jobs Haryana, Junior Clerk Result दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने जूनियर क्लर्क भर्ती (पोस्ट कोड- 19/15) का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी कर दिया है। डीएसएसएसबी की जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट dsssb।delhi।gov।in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। जूनियर क्लर्क भर्ती की टीयर-1 परीक्षा 10 अक्टूबर
 | 
जूनियर क्लर्क भर्ती का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

Jobs Haryana, Junior Clerk Result

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने जूनियर क्लर्क भर्ती (पोस्ट कोड- 19/15) का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी कर दिया है। डीएसएसएसबी की जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट dsssb।delhi।gov।in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। जूनियर क्लर्क भर्ती की टीयर-1 परीक्षा 10 अक्टूबर 2019 से 11 अक्टूबर 2019 तक हुई थी। इसमें 385 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसमें से स्किल टेस्ट में 346 अभ्यर्थी पास हुए थे।

ऐसे चेक करें डीएसएसएसबी रिजल्ट

  • सबसे पहले डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb।delhi।gov।in पर जाएं
  • अब होम पेज पर फ्लैश हो रहे DSSSB Junior Clerk 2021Supplementary result लिंक पर क्लिक करें- अब एक नया पेज ओपन होगा
  • यहां क्लिक करने पर application/pdf RESULT NOTICE NO। 1138, JUNIOR CLERK (POST CODE 19/15) IN DELHI TRANSPORT CORPORATION लिंक मिलेगा
  • इस पर क्लिक करें
  • एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी
  • इसमें अपना रिजल्ट सर्च कर सकते हैं
  • रिजल्ट सर्च करने के लिए CTRL+F भी कर सकते हैं

यहां क्लिक करके डीएसएसएसबी के रिजल्ट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं

इतना रहा है लिखित परीक्षा का कटऑफ

सामान्य वर्ग- 150.87

ओबीसी- 141.75

एससी- 139.02

एसटी- 119.07

वीएच- 109.93

एचएच- 79.06

आधिकारिक वेबसाइट – यहां करें क्लिक 

बता दें कि यह भर्ती प्रक्रिया 2015 में शुरू हुई थी। इसके तहत दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में जूनियर क्लर्क के 57 रिक्त पद भरे जाने हैं। इसमें 30 पद सामान्य के लिए और 15 पद ओबीसी, 08 एससी , 04 एसटी के लिए थे। नोटिफकेशन में कहा गया है कि आठ अभ्यर्थियों का रिजल्ट गारंटी और स्क्रूटनी के कारण रोका गया है

Latest News

Featured

You May Like