Jobs Haryana

हरियाणा में ACP के सैल्यूट पर भड़के जज: 2 उंगलियों से किया ऐसा; पूछने पर अफसर बोले-शर्ट टाइट थी, कमिश्नर को कार्रवाई के आदेश दिए

 | 
हरियाणा में ACP के सैल्यूट पर भड़के जज: 2 उंगलियों से किया ऐसा; पूछने पर अफसर बोले-शर्ट टाइट थी, कमिश्नर को कार्रवाई के आदेश दिए
हरियाणा के गुरुग्राम की कोर्ट में एसीपी की सलामी पर जज नाराज हो गए. जज ने दो उंगलियों से सैल्यूट करने पर उठाए सवाल. पुलिस अधिकारी ने इसका जवाब दिया, लेकिन जज संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने पुलिस कमिश्नर को एसीपी के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. फिलहाल मामले की जांच डीसीपी करण गोयल को सौंपी गई है.

मामला न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी विक्रांत की अदालत का है। 8 फरवरी को एसीपी नवीन शर्मा अपनी टीम के साथ धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार आरोपी अनिल को कोर्ट में पेश करने आए थे. जब एसीपी आरोपी को कोर्ट में पेश करके लौटे तो उन्होंने जज को सलाम किया.

जज ने ठीक से सैल्यूट न करने पर उठाए सवाल
जज को उनका सैल्यूट करने का तरीका नियमों के मुताबिक नहीं लगा. दरअसल, कोर्ट से लौटते वक्त एसीपी ने जज विक्रांत को दो उंगलियों से सलाम किया. जब जज ने इस तरह से सैल्यूट करने के तरीके के बारे में पूछा तो एसीपी ने बताया कि उन्होंने 3 तरह से सैल्यूट करना सीखा है.

जब जज उसके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए तो उसने फिर बताया कि उसकी शर्ट टाइट थी. इस वजह से वह ठीक से सैल्यूट नहीं कर पाए.

जज ने एसीपी को नियम बताया
इसके बाद जज ने पंजाब पुलिस रूल्स 1934 का हवाला दिया. एसीपी से कहा कि जब कोर्ट में कार्यवाही चल रही हो तो पुलिस अधिकारी को जज को सैल्यूट करना जरूरी है. भले ही उस समय न्यायालय की अध्यक्षता करने वाले न्यायिक अधिकारियों का पद या पद कुछ भी हो।

जांच डीसीपी को सौंपी गई
जज ने इस मामले में एसीपी नवीन शर्मा के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जज की ओर से कहा गया है कि उन्हें नियमों और प्रोटोकॉल से अवगत कराकर उचित प्रशिक्षण देने की जरूरत है. इस मामले में कार्रवाई रिपोर्ट भी मांगी गई है. इसके बाद मामले की जांच डीसीपी वेस्ट करण गोयल को सौंपी गई।

Latest News

Featured

You May Like