Jobs Haryana

इंडियन रेलवे ने निकाली भर्ती, दसवीं पास कर सकेंगे अप्लाई, ऐसे करें आवेदन ?

Jobs Haryana दसवीं पास युवा सरकारी नौकरी की तलाश कर हैं तो वो अब रेलवें की ओर से निकाली गई भर्तियों को लेकर आवेदन कर सकते हैं | भारतीय रेलवे ने बनारस रेल इंजन के लिए एक साथ कई भर्तियां निकाली हैं | रेलवे की ओर इन भर्तियों को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो चुका है
 | 
इंडियन रेलवे ने निकाली भर्ती, दसवीं पास कर सकेंगे अप्लाई, ऐसे करें आवेदन ?

Jobs Haryana 

दसवीं पास युवा सरकारी नौकरी की तलाश कर हैं तो वो अब रेलवें की ओर से निकाली गई भर्तियों को लेकर आवेदन कर सकते हैं | भारतीय रेलवे ने बनारस रेल इंजन के लिए एक साथ कई भर्तियां निकाली हैं | रेलवे की ओर इन भर्तियों को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो चुका है | जिसके अनुसार उम्मीद्वार को तय नियम कायदों को ध्यान में रखते हुए ही आवेदन करना होगा | इस भर्ती को लेकर खास बात ये है कि दसवीं पास युवा भी इन पदों पर अप्लाई करने के लिए सक्ष्म है |  डीजल लोकोमोटिव वर्क्स की ओर से निकाली गई इस भर्ती के जरिए अप्रेंटिस के पदों को भरा जाना है |

इंडियन रेलवे ने निकाली भर्ती, दसवीं पास कर सकेंगे अप्लाई, ऐसे करें आवेदन ?

पदों के मुताबिक तय योग्यता

रेलवे ने इन भर्तियों को भरने के साथ ही कुछ नियम कायदें भी तय किए हैं जिसके तहत ही ये भर्तियां भरी जाएंगे | अगर कोई उम्मीद्वार अप्रेंटिस, आईटीआई के लिए आवेदन कर रहा है तो उसका दसवीं में 50 प्रतिशत अंकों से पास होना जरूरी है इसके साथ ही आईटीआई में क्लीयर होना चाहिए |

वहीं अप्रेंटिंस, गैर आईटीआई के पदों को लेकर फैसला लिया गया है कि उम्मीद्वर 10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत 10वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास हो |

इंडियन रेलवे ने निकाली भर्ती, दसवीं पास कर सकेंगे अप्लाई, ऐसे करें आवेदन ?

आयु सीमा का भी रखें ध्यान

वहीं इन पदों को लेकर आयु सीमा भी तय की गई है | अप्रेंटिस, आईटीआई के लिए 15 साल से लेकर के 24 वर्ष तक की आयु होना जरूरी है |

इसके साथ ही अप्रेंटिस, गैर आईटीआई के पदों को लेकर जो भी उम्मीद्वार आवेदन कर रहा है उसकी आयु 15 साल की उम्र से लेकर 22 वर्ष की होनी चाहिए | वेल्डर और कारपेंट के उम्मीद्वारों के लिए भी ये ही आयु सीमा तय की गई है | हालांकि उम्मीद्वारों से अपील की जाती है कि आवेदन करने से पूर्व वे एक बार नोटिफिकन जरूर पढ़ लें |

किस पद पर कितनी भर्ती

अप्रेंटिस, (ITI)- 300 पद

अप्रेंटिस, (Non ITI)- 74 पद

नोटिफिकेशन लिंक के जरिए इन पदों को लेकर पूरी जानकारी जुटाई जा सकती है |

https://blw.indianrailways.gov.in/view_detail.jsp?lang=0&id=0,297,310&dcd=2126&did=161069265461764DCF9913C9E00D7A0D4CD2E0ECEB65B

 

 

Latest News

Featured

You May Like