Jobs Haryana

8वीं, 10वीं, 12वीं पास युवाओं के लिए सेना में सीधी भर्ती का मौका, जारी हुआ नोटिफिकेशन

Chopal Tv, Utttar Pardesh अगर आप भारतीय सेना में भर्ती होकर देशसेवा का अवसर तलाश कर रहे थे तो आपका इंतजार खत्म हुआ। क्योंकि उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के युवाओं के लिए इंडियन आर्मी में शामिल होने का शानदार अवसर है। यूपी के बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बदायूं, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुरखीरी/लखीमपुर, पीलीभीत, संभल, शहाजहांपुर, श्रावस्ती
 | 
8वीं, 10वीं, 12वीं पास युवाओं के लिए सेना में सीधी भर्ती का मौका, जारी हुआ नोटिफिकेशन

Chopal Tv, Utttar Pardesh

अगर आप भारतीय सेना में भर्ती होकर देशसेवा का अवसर तलाश कर रहे थे तो आपका इंतजार खत्म हुआ। क्योंकि उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के युवाओं के लिए इंडियन आर्मी में शामिल होने का शानदार अवसर है।

यूपी के बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बदायूं, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुरखीरी/लखीमपुर, पीलीभीत, संभल, शहाजहांपुर, श्रावस्ती और सीतापुर जिलों के युवाओं के लिए भारतीय सेना विशाल भर्ती रैली आयोजित करने जा रही है।

इस रैली में 8वीं, 10वीं, 12वीं पास युवा हिस्सा ले सकते हैं। जहां सिपाही जीडी, सिपाही टेक्निकल, सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, सिपाही ट्रेड्समैन पदों पर भर्तियां होंगी। इच्छुक युवाओं को इस रैली में शामिल होने के लिए 22 मई तक joinindianarmy.nic.in पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

8वीं, 10वीं, 12वीं पास युवाओं के लिए सेना में सीधी भर्ती का मौका, जारी हुआ नोटिफिकेशन

ये सेना भर्ती यूपी के फतेहगढ़ राजपूत रेजिमेंट सेंटर में 7 जून से 30 जून 2021 के बीच आयोजित होगी। रैली में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड 23 मई को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे।

सिपाही – जनरल ड्यूटी

लेकिन आवेदन से पहले जान लें कि आप सिपाही जनरल ड्यूटी के आवेदन तभी कर सकते हैं जब आपकी आयु सीमा – 17 ½ -21 हो। कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी। और लंबाई कम से कम 169 सेमी, वजन कम से कम 50 किलो और सीना कम से कम 77 सेमी, 82 सेमी फुलाकर हो।

सिपाही टेक्निकल

सिपाही टेक्निकल के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा – 17 ½ -23  होनी चाहिए। 12वीं में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होने चाहिए। 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी। और हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी है। आपकी लंबाई कम से कम 169 सेमी, वजन कम से कम 50 किलो और सीना कम से कम 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी हो।

सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट/ नर्सिंग असिस्टेंट वेटरिनेरी

इस पद के लिए आयु सीमा 17 ½ -23 अनिवार्य है। 12वीं में  कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ साइंस होना जरुरी है। साथ ही केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायो व इंग्लिश होना भी जरूरी। लंबाई कम से कम 169 सेमी, वजन कम से कम 50 किलो और सीना कम से कम 77 सेमी और 82 सेमी फुलाकर होना जरुरी है।

सिपाही क्लर्क/स्टोरी कीपर/टेक्निकल इनवेंट्री मैनेजमेंट

इस पद के लिए आवेदन कर्ता की आयु सीमा 17 ½ -23, 12वीं में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ पास, हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी है। अभ्यार्थी की लंबाई कम से कम 162 सेमी, वजन कम से कम 50 किलो और सीना कम से कम 77 सेमी फुलाकर 82 सेमी हो।

सिपाही ट्रेड्समैन

इस पद के लिए अभ्यार्थी की आयु सीमा – 17 ½ -23, 10वीं पास और एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी है। साथ ही अभ्यार्थी की  लंबाई कम से कम 169 सेमी, वजन कम से कम 48 किलो और सीना कम से कम 76 सेमी फुलाकर 81 हो।

सिपाही ट्रेड्समैन

इस पद के लिए आयु सीमा – 17 ½ -23 और 8वीं पास अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही लंबाई कम से कम 169 सेमी, वजन कम से कम 48 किलो और सीना कम से कम 76 सेमी फुलाकर 81 सेमी हो।

अभ्यार्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा से होगा। बता दें कि लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी।

जरुरी दस्तावेज

आवेदन के लिए एडमिट कार्ड, 48 घंटे पहले तक का कोविड नेगेटिव सर्टिफिकेट, फोन में आयोग्य सेतु ऐप, उस पर ग्रीन स्टेटस का स्नैपशॉट लेकर सेव कर लें, रैली एंट्री प्वाइंट पर यह दिखना होगा। साथ ही  ऑरिजनल जाति, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटोकॉपी के दो सेट, फोटो की 20 कॉपियां। ध्यान रहे कि फोटो तीन माह से ज्यादा पुरानी न हो और डोमिसाइल सर्टिफिकेट ले जाना अनिवार्य है।

Latest News

Featured

You May Like