Jobs Haryana

दसवीं-बारहवीं पास के लिए सिपाही बनने का मौका, इस राज्य में खुली है भर्ती

Jobs Haryana अगर आप किसी कारण से कम पढ़ाई कर पाएं हैं और अब भारतीय सेना में जाने का सपना पूरा करना चाहते हैं तो अब आप इस सपने को पूरा कर सकते हैं | आठवीं और दसवीं पास युवाओं के लिए सिपाही बनने का एक सुनहरा अवसर है | मध्यप्रदेश में खुली भर्ती का
 | 
दसवीं-बारहवीं पास के लिए सिपाही बनने का मौका, इस राज्य में खुली है भर्ती

Jobs Haryana 

अगर आप किसी कारण से कम पढ़ाई कर पाएं हैं और अब भारतीय सेना में जाने का सपना पूरा करना चाहते हैं तो अब आप इस सपने को पूरा कर सकते हैं | आठवीं और दसवीं पास युवाओं के लिए सिपाही बनने का एक सुनहरा अवसर है | मध्यप्रदेश में खुली भर्ती का आयोजन किया जाना है जिसमें इंदौर, उज्जैन, धार, देवास, अगर मालवा, अलीराजपुर, बरवानी, बुरहानपुर, खांडवा, खरगौन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर के युवा हिस्सा ले सकते हैं | इसके लिए युवाओं को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा | जिसके बाद ही वे इस रैली में शामिल हो सकेंगे |

दसवीं-बारहवीं पास के लिए सिपाही बनने का मौका, इस राज्य में खुली है भर्ती

 

किस पद के लिए होनी है भर्ती

भारतीय सेना में ये भर्तियां सिपाही जीडी, सिपाही क्लर्क (स्टोर कीपर), टेक्निकल, सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट/नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही टेक्निकल व सिपाही एविएशन/एम्युनिशन एग्जामिनर, सिपाही ट्रेड्समैन के लिए की जानी है | जिसके लिए आठवीं और दसवीं पास युवा भी भाग ले सकते हैं इसके लिए इच्छुक उम्मीद्वारों को 5 मार्च तक अपना रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर करवाना होगा |

दसवीं-बारहवीं पास के लिए सिपाही बनने का मौका, इस राज्य में खुली है भर्ती

क्या होंगे सख्त नियम ?

इस खुली भर्ती का आयोजन मध्य प्रदेश के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडिएम में किया जाएगा | भारतीय सेना की ओर से 20 मार्च से 30 मार्च तक तारीख तय की गई है | उम्मीद्वारों को एडमिट कार्ड पर दी गई समय की जानकारी के मुताबिक ही रैली स्थल पर पहुंचना होगा | इस खुली भर्ती के दौरान मुख्य द्वार शाम साढ़े सात खुलेंगे और सुबह 5 बजे बंद कर दिए जाएंगे |

ये दस्तावेज जरूर रखें साथ ?

सिपाही भर्ती के दौरान उम्मीद्वार सभी जरूरी कागजों को ना लाना भूलें नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है | उम्माद्वारों के पास एडमिट कार्ड, ऑरिजनल जाति, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटोकॉपी के दो सेट के साथ,  फोटो की 20 कॉपियां होनी चाहिए | वहीं ध्यान रखें कि फोटो तीन महीने से ज्यादा पुरानी ना हो साथ ही राज्य प्रमाण पत्र भी अपने पास रखें | दस्तावेजों में कमी पाई जाने पर भर्ती से बाहर भी निकाला जा सकता है |

जान लें किस पद पर क्या योग्यता होनी अनिवार्य है

इंडियन आर्मी की खुली भर्ती के दौरान किसी तरह की ढिलाई बरती नहीं जाएगी हर पद के हिसाब से शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा तय की गई है |

सिपाही – जनरल ड्यूटी

शिक्षा– दसवीं में कम से कम 45% मार्कस, हर विषय में 33% मार्कस

आयु- 17 ½  से 21 के बीच, जन्म 1 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2003 के बीच में हुआ हो

सिपाही – जनरल ड्यूटी (एसटी उम्मीद्वार)

शिक्षा- दसवीं में कम से कम 45% मार्कस, हर विषय में 33% मार्कस

आयु- 17 ½  से 21 के बीच, जन्म 1 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2003 के बीच में हुआ हो

सिपाही क्लर्क/स्टोरी कीपर टेक्निकल

शिक्षा– 60% से 12वीं पास, हर विषय में 50% अंक जरूरी, 12वीं अंग्रेजी, गणित, अकाउंट्स/बुक्स कीपिंग में 50% मार्क्स जरूरी।

आयु- 17 ½ से 23, जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो

सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट (एएमसी)

शिक्षा– 12वीं में नॉन मेडिकल के साथ 50%  जरूरी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायो व इंग्लिश विषय जरूरी, हर विषय में 40% जरूरी

आयु17 ½  से 23, जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो

सिपाही टेक्निकल एवं सिपाही टेक्निकल एविएशन एम्युनिशन एग्जामिनर

शिक्षा- 12वीं में नॉन मेडिकल के साथ 50%  जरूरी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायो व इंग्लिश विषय जरूरी, हर विषय में 40% जरूर

आयु- 17 ½  से 23, जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो

सिपाही ट्रेड्समैन

शिक्षा– दसवीं पास, आठवीं पास

आयु- 17 ½  से 23, जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो

दसवीं-बारहवीं पास के लिए सिपाही बनने का मौका, इस राज्य में खुली है भर्ती

नोटिफिकेशन लिंक

जो भी उम्मीद्वार इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करने जा रहा है वे एक बार नोटिफिकेशन लिंक जरूर के जरिए पूरी जानकारी जरूर जुटा लें |

https://joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/BRAVO_NotificationPDF/ARO_MHOW__Recruitment_Rally_Notification_2020-21.pdf

 

 

 

 

 

 

Latest News

Featured

You May Like