Jobs Haryana

India Post Recruitment: डाक विभाग में 4269 पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका, यहां से डायरेक्ट करें आवेदन, दसवीं पास कर सकते हैं अप्लाई

Jobs Haryana बेराजगार दसवीं पास युवा अब सरकारी नौकरी पा सकते हैं| डाक विभाग की ओर से भर्तियां निकाली गई हैं जिसको लेकर आवेदन करने का आखिरी दिन है | नीचे दिए गए लिंक के जरिए आप सीधा आवेदन करने में सक्ष्म होंगे | दरअसल, विभाग की ओर से ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के
 | 
India Post Recruitment: डाक विभाग में 4269 पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका, यहां से डायरेक्ट करें आवेदन, दसवीं पास कर सकते हैं अप्लाई

Jobs Haryana 

बेराजगार दसवीं पास युवा अब सरकारी नौकरी पा सकते हैं| डाक विभाग की ओर से भर्तियां निकाली गई हैं जिसको लेकर आवेदन करने का आखिरी दिन है | नीचे दिए गए लिंक के जरिए आप सीधा आवेदन करने में सक्ष्म होंगे | दरअसल, विभाग की ओर से ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए 4249 पदों को भरने का फैसला लिया है | जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं | विभाग ने 20 जनवरी 2021 आखिरी तारीख रखी है | भारतीय डाक विभाग ने कर्नाटक और गुजरात पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों के लिए ये भर्तियां निकाली हैं | कर्नाटक सर्किल में 2443पद तो वहीं गुजरात में 1826 वेकेंसी है |

India Post Recruitment: डाक विभाग में 4269 पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका, यहां से डायरेक्ट करें आवेदन, दसवीं पास कर सकते हैं अप्लाई

आवेदन का तरीका

इच्छुक उम्मीद्वारों को इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट appost.in पर जाना होगा जहां से वो आसानी से आवेदन करने में सक्ष्म होंगे | आखिरी तारीख 20 जनवरी तय की गई | इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे | पदों को लेकर इस नोटिफिकेशन लिंक से भी पूरी जानकारी जुटाई जा सकती है |http://www.appost.in/gdsonline/Home.aspx

India Post Recruitment: डाक विभाग में 4269 पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका, यहां से डायरेक्ट करें आवेदन, दसवीं पास कर सकते हैं अप्लाई

शैक्षणिक योग्यता

विभाग ने इन सभी भर्तियों को लेकर कुछ शर्तें भी रखी हैं | जिसके आधार पर ही भर्तियां की जाएंगी | डाक सेवकों के पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में पास होना अनिवार्य है और वहीं आवेदनकर्ताओं का संबंधित राज्य की स्थानीय भाषा में दसवीं करना अनिवार्य रखा गया है| आप की जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात सर्किल के लिए स्थानीय भाषा गुजराती और कर्नाटक के लिए कन्नड है |

आयु सीमा का रखना होगा ध्यान

वहीं विभाग ने आयु सीमा भी निर्धारित की है | पद को लेकर उम्मीद्वारों की उम्र 21 दिसंबर 2020 को न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी जरूरी है |

वेतन

चयनित उम्मीद्वारों को पोस्ट मास्टर के पदों पर 12000 रुपये से 14,500 तक की सैलरी दी जाएगी और साथ ही असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) के पदों पर 10000 से 12000 रुपये सैलरी तय की गई है | ये भर्तियां मैरिट के हिसाब से की जाएंगी |

Latest News

Featured

You May Like