Jobs Haryana

लॉकडाउन का अच्छे से उठाया फायदा, सिमरन ने हासिल किया नेट में ऑल इंडिया पहला रैंक,  जानिए इस सफलता का राज

Jobs Haryana, Gate Result 2021 हरियाणा में कैथल के नौच गांव की बेटी सिमरन ने गेट परीक्षा (केमिस्ट्री विषय) में ऑल इंडिया में पहला रैंक हासिल किया है। इस सफलता को पाने के लिए सिमरन ने कहीं भी कोई कोचिंग नहीं ली थी और खुद पढ़ाई कर ये स्थान हासिल किया था। सिमरन ने बताया
 | 
लॉकडाउन का अच्छे से उठाया फायदा, सिमरन ने हासिल किया नेट में ऑल इंडिया पहला रैंक,  जानिए इस सफलता का राज

Jobs Haryana, Gate Result 2021

हरियाणा में कैथल के नौच गांव की बेटी सिमरन ने गेट परीक्षा (केमिस्ट्री विषय) में ऑल इंडिया में पहला रैंक हासिल किया है। इस सफलता को पाने के लिए सिमरन ने कहीं भी कोई कोचिंग नहीं ली थी और खुद पढ़ाई कर ये स्थान हासिल किया था।

लॉकडाउन का अच्छे से उठाया फायदा, सिमरन ने हासिल किया नेट में ऑल इंडिया पहला रैंक,  जानिए इस सफलता का राज

सिमरन ने बताया कि जब लॉकडाउन तो उसका उसने फायदा उठाया और घर बैठ कर अपनी तैयारी शुरू कर दी। रोजाना 10-12 घंटे नेट व गेट परीक्षा की तैयारी की और इसके बाद दोनों की परीक्षा दी। पिछले माह 5 फरवरी को नेट के घोषित हुए परिणाम में सिमरन ने 14वां रैंक हासिल किया था।

इसके बाद 6 फरवरी को गेट परीक्षा दी, जिसका शुक्रवार देर रात को परिणाम घोषित आया। इसमें सिमरन ने 91.33 प्रतिशत अंक हासिल किए, जबकि उसका गेट स्कोर 996 रहा। इसके चलते केमिस्ट्री विषय में सिमरन ने ऑल इंडिया में प्रथम रैंक हासिल हुआ। बेटी की इस उपलब्धि पर परिवार के लोगों सिमरन को बधाई दी ।

सिमरन शुरूआती स्कूली पढ़ाई से ही अच्छे अंक प्राप्त करती रही है। कैथल शहर के डीएवी स्कूल से उसने पहले दसवीं और इसके बाद 12वीं की परीक्षा पास की। इस दौरान उसने 95.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। बाद में दिल्ली यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री ऑनर्स से बीएससी की और इन दिनों वह आईआईटी मुंबई से केमिस्ट्री से एमएससी कर रही है।

ये भी पढ़ें-  देश सेवा का इस परिवार में है जबरदस्त जुनून, परिवार की पांचवी सदस्य बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

सिमरन के पिता कैरनल सिंह गांव में पैक्स में सेल्जमैन की नौकरी करते हैं, जबकि उनकी मां सरोजबाला गृहणी हैं। छोटा भाई इन दिनों बाहरवीं की पढाई कर रहा है

Latest News

Featured

You May Like