अगर आपके पास भी है पुराना 2000 का नोट तो, ऐसे करें एक्सचेंज और ऐसे बदले
Jan 10, 2024, 15:05 IST
| भारतीय रिजर्व बैंक ने चलन से बाहर किए गए 2000 रुपये के नोटों को डाकघरों की मदद से बदलने की सुविधा प्रदान की है। हालांकि, अलीगढ़ में डाक विभाग के अधिकारी अभी भी विस्तृत आदेश का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद ही नागरिकों को यह सुविधा मिल सकेगी.
आरबीआई के मुताबिक नोट बदलने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा. एक बार में अधिकतम 20,000 रुपये के नोट बदले या खाते में जमा किये जा सकते हैं. 2,000 रुपये के नोट वापस लेने का फैसला पिछले साल मई महीने में लिया गया था.
इसकी समय सीमा समाप्त हो चुकी है. प्रवर अधीक्षक डाकघर संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरबीआई स्तर से लिए गए निर्णय का विस्तृत आदेश अभी नहीं मिला है। 8 जनवरी तक नया ऑर्डर मिलने की संभावना है.