Jobs Haryana

नोरा फतेही के मानहानि केस में आज सुनवाई, जैकलीन फर्नांडीज होंगी सामने

 | 
viral

एक्ट्रेस नोरा फतेही ने दिसंबर 2022 में जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ 200 करोड़ रुपए का मानहानि केस किया था। आज यानी 22 मई को इस पर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होगी। नोरा ने जैकलीन पर छवि खराब करने का आरोप लगाया था।

ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है मामला

दरअसल ये पूरा मामला ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है। उसके खिलाफ 200 करोड़ से ज्यादा का मनी लॉन्ड्रिंग का केस है। ED ने जब इस केस की जांच की तो इसमें जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही का भी नाम निकल कर आया। इन दोनों पर आरोप लगे कि उन्होंने सुकेश से महंगे-महंगे गिफ्ट्स लिए। जब जैकलीन से इस मामले में पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है।

नोरा फतेही ने सुकेश से महंगे गिफ्ट्स लिए

जैकलीन ने कहा कि नोरा फतेही ने सुकेश से महंगे गिफ्ट्स लिए, लेकिन उन्हें सरकारी गवाह बना दिया जबकि वे फंस गईं। इन्हीं आरोपों के बाद नोरा ने जैकलीन सहित कई मीडिया हाउसेज पर मानहानि का केस कर दिया।

मेरी छवि खराब हुई, जैकलीन इसकी जिम्मेदार हैं- नोरा
नोरा ने पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन के खिलाफ दायर याचिका में कहा था, 'मेरे प्रतिद्वंदी मेरी सफलता को देखकर जलते हैं, यही वजह है कि वे लोग मेरे करियर को खराब करना चाहते हैं।'

नोरा ने ये भी दावा किया था कि वे सुकेश को नहीं जानतीं। नोरा के मुताबिक, इस केस की मीडिया ट्रायल की वजह से उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है और इसके लिए सिर्फ जैकलीन जिम्मेदार हैं। नोरा ने कोर्ट से अपील करते हुए कहा था, '- ‘मुझ पर इस तरह बेतुके आरोप लगाने वालों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें तुरंत सजा मिलनी चाहिए।'

नोरा ने जैकलीन के खिलाफ किया मानहानि का मुकदमा दर्ज

बता दें कि अभिनेत्री नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है. नोरा ने आरोप लगाया है कि जैकलीन अपने फायदे के लिए उसका करियर बर्बाद कर रही है. 

कोर्ट पहुंची दो एक्ट्रेस की लड़ाई

पीएमएलए कोर्ट में जैकलीन ने लिखित बयान दिया था कि ED ने उन्हें गलत तरीके से फंसाया है, जबकि नोरा फतेही जैसे सेलेब्स ने भी कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से महंगे-महंगे गिफ्ट लिए थे. लेकिन नोरा को तो गवाह बना दिया गया और उसे फंसा दिया गया. इसी मुद्दे को लेकर नोरा ने जैकलीन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है.

Latest News

Featured

You May Like