Jobs Haryana

HBSE ने जारी किया सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी कम्पार्टमेंट परीक्षा का परिणाम, ऐसे करें चेक

Jobs Haryana हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी कम्पार्टमेंट परीक्षा का परिणाम आज यानि 29 जनवरी को घोषित कर दिया गया है। बता दें कि बोर्ड ने (शैक्षिक) विशेष अवसर एक दिवसीय कम्पार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी, 2021 को करवाया था। विद्यार्थी यह परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट bseh.org.in पर देखा
 | 
HBSE ने जारी किया सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी कम्पार्टमेंट परीक्षा का परिणाम, ऐसे करें चेक

Jobs Haryana

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी कम्पार्टमेंट परीक्षा का परिणाम आज यानि 29 जनवरी को घोषित कर दिया गया है। बता दें कि बोर्ड ने (शैक्षिक) विशेष अवसर एक दिवसीय कम्पार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी, 2021 को करवाया था। विद्यार्थी यह परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट bseh.org.in पर देखा जा सकता है।

 

बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह एवं सचिव श्री राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने आज यहाँ जारी एक प्रेस व्क्तव्य में बताया कि सैकेण्डरी परीक्षा का परिणाम 42.67 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 14,955 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 6,381 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 8,372 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है व 202 परीक्षार्थी अनुतीर्ण रहें। इस परीक्षा में 8,625 छात्रों ने भाग लिया था जिसमें से 3,896 छात्र पास हुए हैं जिनकी पास प्रतिशतता 45.17 रही तथा 6,330 प्रविष्ट छात्राओं मे से 2,485 पास हुई है जिनकी पास प्रतिशतता 39.26 रही।

 

उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा का परिणाम 43.15 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 9,556 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे जिनमें से 4,123 उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 5,063 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है व 370 परीक्षार्थी अनुतीर्ण रहें। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 6,749 छात्रों ने भाग लिया जिसमें से 2,900 छात्र पास हुए। जिनकी पास प्रतिशतता 42.97 रही तथा 2,807 प्रविष्ट छात्राओं मे से 1,223 पास हुई हैं जिनकी पास प्रतिशतता 43.57 रही।

 

उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन:जांच/पुनर्मुल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

Latest News

Featured

You May Like