Jobs Haryana

हरियाणा के इन जिलों में आई डिग्री पास के लिए भर्ती, जानिए कैसे और कब तक होंगे आवेदन

 | 
degree

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (SIHFW) हरियाणा ने स्किल लैब ट्रेनर (नर्स) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जार किया है। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनसे अनुरोध है की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के पदों पर आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना से सारी जानकारियां ध्यान से पढने के बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे।

नोटिफिकेशन व आवेदन का लिंक नीचे दिया गया है।

Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)
(i) B.Sc. (Nursing)
(ii) Two Years experience from Government/Semi-Government/
recognized/Government approved hospital post B.Sc.
(iii) Registration with Nursing Council
(iv) Computer proficiency with high level of familiarity with commonly used
packages like MS word, Excel, Power point and knowledge of internet.
(v) Hindi/Sanskrit upto Matric.

Name of Posts (पदों के नाम एवं संख्या)

रिक्त पदों की संख्या - 05 पद


Important Dates (जरुरी तिथि )

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 19-10-2021
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 08-11-2021

Age Limit (रोजगार में आयु सीमा)

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष तक होनी चाहिए।
कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

इन पदों पर प्रत्याशी को चयन प्रक्रिया की जानकारी के लिए नोटिस देखना होगा|

Salary (वेतनमान)

नोटिफिकेशन के अनुसार प्रकाशित Govt Job में सैलेरी नियमानुसार होगी |

Application Mode (आवेदन प्रक्रिया)

इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा।

आवेदन शुल्क (Application Fees)

इस रोजगार में आवेदन शुल्क सम्बंधित जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

नोटिफिकेशन व आवेदन फार्मः यहां देखें

Latest News

Featured

You May Like