Jobs Haryana

HSSC Gram Sachiv Patwari Exam 2022- हरियाणा में ग्राम सचिव, पटवारी और नहरी पटवारी भर्ती परीक्षा फिर रद्द, देखें नोटिस

 | 
HSSC Gram Sachiv Patwari Exam 2022
 


HSSC Gram Sachiv Patwari Exam 2022 हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने (ADVT. NO. 08/2019, CAT. NO. 01) व (ADVT. NO. 09/2019, CAT. NO. 01) ने पटवारी और ग्राम सचिव के पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।

एचएसएससी पटवारी भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक़, कुल 2385 पटवारी और ग्राम सचिव के पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें नहर पटवारी के 1100 पद, ग्राम सचिव के 697 पद और पटवारी के 588 पद शामिल हैं।

HSSC Gram Sachiv Patwari Exam 2022

रिक्तियों की कुल संख्या: 2385 पद

वैकेंसी डिटेल्स
नहर पटवारी - 1100 पद
ग्राम सचिव - 697 पद
पटवारी - 588 पद

आवेदन फीस
अनारक्षित/सामान्य वर्ग – 100/= रुपये
हरियाणा राज्य की सामान्य वर्ग की महिला के लिए - 50 रुपये
हरियाणा के एससी, बीसी वर्ग के पुरुषों के लिए - 25 रुपये
हरियाणा के एससी, बीसी वर्ग की महिलओं के लिए - 13 रुपये

वेतनमान:
पटवारी केलिए - 5200-20200 + 2400 ग्रेड पे
कैनल पटवारी के लिए - FPL 19900-63200
ग्राम सचिव के लिए - FPL19900-63200 रुपये
शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से स्नातक पास कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करने का पात्र होगा. इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें.


आयु सीमा :
कैनाल पटवारी के लिए – 18 से 42 साल
पटवारी और ग्राम सचिव के लिए – 17 से 42 साल
चयन: इन तीनों अपदों की भर्ती केलिए आयोग लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. लिखित परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
 

 

Latest News

Featured

You May Like