Jobs Haryana

Haryana Weather Today: हरियाणा में 25 मई तक सताएगा नौतपा, लू से बचने के लिए विभाग ने जारी की एडवाइजरी

 | 
sai baba

Haryana Weather Today:  हरियाणा में गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। तापमान में हो रही बढ़ोतरी लोगों का पसीना छुड़ा रही है। हरियाणा में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। मौसम विभाग के अनुसार 23 मई से राहत के आसार हैं। हफ्ते की शुरूआत में एक पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखाएगा और 23 और 24 मई को बारिश के साथ तेज हवाएं चलने के आसार है। मौसम में आने वाले इस परिवर्तन से एक तरफ जहां तापमान में गिरावट आएगी, वहीं दूसरी तरफ लोगों को गर्मी से छुटकारा भी मिलेगा.  

25 मई से नौतपा होगा शुरू


हरियाणा में 5 दिन बाद नौतपा शुरू हो जाएगा। 25 मई से इसकी शुरुआत होने वाली है। 9 दिन तक लू और गर्मी प्रदेश को सताने वाली है। यानि 25 मई से 2 जून तक नौतपा का असर दिखाई देने वाला है। जिसके लिए हरियाणा सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। इन दिनों दक्षिणी हरियाणा में गर्मी का सितम ज्यादा देखा जा रहा है। महेन्द्रगढ़, हिसार, भिवानी और चरखी दादरी में तापमान सबसे ज्यादा है। यहां तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है।

क्या होता है नौतपा


मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जब सूर्य चंद्रमा के नक्षत्र रोहिणी में जाता है तो उस नक्षत्र पर पूरी तरह से प्रभाव जमा लेता है जिससे पृथ्वी को चंद्रमा की शीतलता नहीं मिल पाती, जिससे पृथ्वी का तापमान बढ़ता है वैसे तो सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों तक रहता है लेकिन इसके शुरुआती 9 दिनों में भयंकर गर्मी होती है, जिसे नौतपा कहा जाता है.

Latest News

Featured

You May Like