Jobs Haryana

Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज़ की नई बस सेवा शुरू, अब रेवाड़ी से डायरेक्ट चलेगी देहारादून और पुष्कर

 | 
Haryana Roadways

Haryana Roadways Bus : हरियाणा रोडवेज़ की बसों का संचालन अब देहरादून और पुष्कर के लिए भी शुरू होने जा रहा है। 
देहरादून के लिए रेवाड़ी से पहली बार रोडवेज बस सेवा की शुरूआत होगी। इसके साथ ही तीर्थराज पुष्कर अजमेर के लिए भी बस का संचालन किया जाएगा।
आपको बता दें कि रेवाड़ी रोडवेज डिपो को 10 मिनी बसों सहित 15 नई बसें मिल गई है। अब बसों की संख्या बढ़कर 125 हो गई है। 


इसके चलते अब लोकल रूटों पर बंद बस सेवाओं को बहाल करने के साथ-साथ नए रूटों पर भी फोकस किया जा रहा है।
दरअसल कोरोना काल में रेवाड़ी आने वाली यूपी की बस का संचालन बंद हो गया था। रेवाड़ी डिपो को हरिद्वार, देहरादून के साथ टनकपुर का परमिट मिला था लेकिन बसों की संख्या कम होने की वजह से प्रबंधन बसों का संचालन नहीं कर पाया था। 

पिछले साल हरिद्वार के लिए बस का संचालन प्रारंभ किया गया था। अब डिपो को नई 25 बसें मिल गई है। इन बसों को मिलने के बाद प्रबंधन ने देहरादून के लिए परमिट लिया है जो कि मिल चुका है। 

अभी हरियाणा रोडवेज़ (Haryana Roadways Bus Service) की तरफ केवल देहरादून के लिए ही बस संचालन का निर्णय लिया है। संभावना है कि मई माह के पहले सप्ताह से बस का संचालन प्रारंभ हो जाएगा।

हरियाणा रोडवेज़ (Haryana Roadways Bus ) ने नई बसों के मिलने के पश्चात तीर्थराज पुष्कर के लिए भी बंद बस सेवा को पुनः बहाल करने का निर्णय लिया है। पुष्कर का भी परमिट मिल गया है जिसके लिए तमाम प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया गया है । 

फिलहाल डिपो की तरफ से राजस्थान में जयपुर, कोटा, अलवर, बीकानेर, झुंझनूं-सीकर के लिए ही बस का संचालन किया जा रहा है। अजमेर और पुष्कर के लिए बसों का संचालन कुछ समय पहले बंद कर दिया गया था। अब पुष्कर के लिए बस शुरू होने से अजमेर के लिए भी सीधी बस सुविधा मिल जाएगी।

प्रबंधन ने गुरुवार को कोसली से जयपुर वाया कुंड- डहीना बस का संचालन प्रारंभ कर दिया है। कुछ समय पहले इस रूट पर संचालित बस सेवा को बंद कर दिया गया था। 

यात्रियों की मांग के हरियाणा रोडवेज़ (Haryana Roadways Bus ) की तरफ से गुरुवार से इस बस का संचालन भी प्रारंभ कर दिया गया है। 

बस प्रतिदिन सुबह 6 बजे कोसली से रवाना होगी और डहीना, कुंड, मांढण, माजरी, गंडाला, बहरोड़ होते हुए जयपुर पहुंचेगी।

Latest News

Featured

You May Like