Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा के सिरसा में प्लॉट खरीदने वालों के लिए जरुरी खबर, जिला प्रशासन ने जारी की अवैध कॉलोनियों की लिस्ट

 | 
haryana news
 

हरियाणा के सिरसा जिला में इन दिनों अवैध कॉलोनियां काटी जा रही है जिसमें भोली भाली जनता सस्ते के चक्कर में प्लाट खरीद लेती है लेकिन बाद में पता चलता है कि ये कॉलोनी अवैध है।

उपायुक्त आर.के. सिंह ने बताया कि सिरसा शहर के आसपास अवैध कॉलोनियां काटी जा रही है। भू-माफियाओं द्वारा काटी जाने वाली इन कॉलोनियों में कोई भी व्यक्ति प्लॉट खरीदने से बचें ताकि उनकी मेहनत की कमाई का पैसा खराब न हो।

जिला प्रशासन द्वारा कुछ खसरा नंबर चिन्हित किए गए हैं, जिनमें आमजन प्लाट खरीदने से बचें। उन्होंने बताया कि सिरसा शहर के साथ लगते गांव शाहपुर बेगू के खसरा नंबर 78//8, 9, 12, 13, गांव कंगनपुर के खसरा नंबर 55//23/2, 24/1, 24/2, 25, 71//3/1, 3/2, 4/1, 4/2, 5, 6, 7/1, 8/1, 8/2, 39//2, 3/2, 8, 9, 12/1, 13, गांव खाजा खेड़ा के खसरा नंबर 78//9/2, 11/2, 20/1, 26//2/2, 54//12, 13, 18/1, 19, गांव फुलकां, 1//22/2, 22/1एमआईएन, 23/1/1, 23/1/2/1, 7//2/2, 3/1/1, 8/2/2, 9/1, 12/1/2, 13/1, 3/1/2/1, 8/2/1/2, 12/2/1, 12/2/2, 13/2/1, गांव शमशाबाद में खसरा नंबर 120//12, 13, 14, 17, 18, 19, 22, 23, 24, 122//3, 8/1, सिरसा के खसरा नंबर 609, खैरपुर के खसरा नंबर 106//8/2, 9 में प्लॉट न खरीदें।


 

Latest News

Featured

You May Like