Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा कांग्रेस में नहीं थम रही गुटबाजी, अब किरण चौधरी ने साधा हुड्‌डा-उदयभान पर निशाना

 | 
VIRAL NEWS

Haryana News: हरियाणा की कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने अपने हिसार दौरे के दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का नाम लिए बिना उन पर जमकर निशाना साधा।तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने पार्टी की एकजुटता पर कहा कि जिनके पास पद है, उन्हें एकजुटता करने के लिए पहल करनी चाहिए। 

जब हम थे, तब हम कोशिश करते थे। अब दूसरों को पहल करनी होगी। किरण ने कहा कि कांग्रेस में मैं, कैप्टन अजय यादव, कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला हैं।सबका अपना-अपना वजूद है। हुड्‌डा का भी वजूद है। यदि कोई यह कहे कि मैं और मेरे अलावा कोई तीसरा नहीं, फिर काम नहीं चलेगा।

किरण ने कहा कि बंद मुठ्‌ठी में जो ताकत होती है वो हरियाणा कांग्रेस में नहीं हो पा रही। जहां तो मैं और मेरा ही हो रहा है। यदि ऐसा रहेगा तो इसका परिणाम नजर आ जाएगा। इसका सॉल्यूशन उनको निकालना है जो पद पर बैठे हैं। सबको लेकर चलना पड़ेगा और सबको मान सम्मान देना पड़ेगा।संगठन न खड़ा होने के सवाल पर विधायक ने कहा कि इसका जवाब वही दे सकते हैं जिन्होंने बनाना है। 

हम तो कांग्रेस कार्यकर्ता के बीच जाकर अपने कार्यक्रम कर रहे हैं। हम राहुल, खड़गे और सोनिया गांधी को अपना नेता मानते हैं। इसके अलावा किसी को नेता नहीं मानते।पार्टी बदलने के सवाल पर कहा कि ये अफवाह उड़ाई गई, इसके पीछे कुछ का पर्सनल रीजन होता है। यह घटिया किस्म की लोगों की हरकत है। 

पार्टी के कुछ लोग चाहते हैं कि मैं कांग्रेस छोड़ दूं, लेकिन मैं नहीं छोडूंगी। किरण ने कहा कि श्रुति चौधरी भिवानी से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी और वह खुद विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।

बीजेपी के जनसंवाद पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि इन्हें अब हालात का सामना करना पड़ेगा। जनता जनसंवाद में अपनी मुश्किलें लेकर आ रही है। 

नोटबंदी के दौरान बीजेपी ने काला धन आने की बात कही। अब दो हजार का नोट बैन कर दिया। आम जनता लाइनों में फिर से लगेगी। जनता को हर तरीके से परेशान रखो, ताकि वे लाइनों में खड़े रहे।

Latest News

Featured

You May Like