Haryana News: हरियाणा में ACB की रेड, पंचायती राज के JE को रिश्वत लेते धरा, पकड़े जाने पर हाथों का रंग हुआ लाल
Haryana News: हरियाणा के जींद में एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने पंचायती राज के JE को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक जेई ने बिलों को पास करने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी।
फिलहाल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पकड़े गए जेई से पूछताछ कर रही है। किनाना गांव में अंबेडकर भवन का निर्माण करने वाले ठेकेदार ने ACB की टीम को दी शिकायत में बताया कि पंयायती विभाग की तरफ उसे पांच लाख रुपए बकाया रहते हैं।
तो इस राशि के बिल पास करने की एवज में पंचायती विभाग के जेई कृष्ण ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है। शिकायत के आधार पर ACB टीम ने डीएसपी कमलजीत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, और प्लॉनिंग के साथ JE को काबू किया।
जानकारी के मुताबिक रेडिंग पार्टी ने शिकायतकर्ता ठेकेदार को 500-500 रुपए के 40 नोट हस्ताक्षर करवाकर और पाउडर लगाकर दिए। रिश्वत लेने के लिए जेई कृष्ण कुमार ने ठेकदार को जुलाना के बीडीपीओ कार्यालय में बुला लिया।
लेकिन रिश्वत की राशि लेते वक्त जेई को शक हो गया। उसने रिश्वत की राशि दूसरे व्यक्ति को थमा दी, जो वहां से राशि लेकर चलता बना। जब टीम ने जेई को काबू कर उसके हाथ धुलवाए तो उसके हाथों का रंग लाल हो गया। फिलहाल ACB टीम पकड़े गए जेई से पूछताछ कर रही है।