Jobs Haryana

हरियाणा में विधायक के बेटे ने JJP अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, कांग्रेस में करेंगे घर वापसी

 | 
JJP

कैथल | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ साढ़े 4 साल सत्ता का सुख भोगने वाली दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) फिलहाल बिखराव के बुरे दौर से गुजर रही है.

एक के बाद एक कई बड़े नेता पार्टी को अलविदा कह रहे हैं. इसी कड़ी में अब गुहला चीका से पार्टी के विधायक ईश्वर सिंह के बेटे व डेयरी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन फेडरेशन के चेयरमैन रणधीर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देने के साथ ही JJP से भी इस्तीफा दे दिया है.

कांग्रेस में करेंगे घर वापसी

चर्चाएं जोरों पर चल रही है कि रणधीर सिंह बहुत जल्द अपने पिता ईश्वर सिंह के साथ कांग्रेस पार्टी में घर वापसी करेंगे. उनके पिता के कांग्रेस में कुमारी शैलजा के साथ अच्छे राजनीतिक संबंध है और उन्हीं की उपस्थिति में वह कांग्रेस पार्टी का दामन थामेंगे. बता दें कि बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद से ही जजपा विधायक ईश्वर सिंह पार्टी से बग़ावत कर रहे हैं.

इस्तीफा देने की वजह

जजपा विधायक ईश्वर सिंह के बेटे रणधीर सिंह को करीब ढाई साल पहले चेयरमैन नियुक्त किया गया था. हालांकि, उनका कार्यकाल अभी 6 महीने का बचा हुआ था, लेकिन JJP से गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी ने जजपा कोटे के सभी चेयरमैन से इस्तीफा मांगा है.

इसी के चलते रणधीर सिंह ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इसके साथ ही, उन्होंने जजपा की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है.

कौन है ईश्वर सिंह?

ईश्वर सिंह साल 1977 में पहली बार कांग्रेस पार्टी की टिकट पर विधायक चुने गए थे. उसके बाद कुमारी शैलजा के आशीर्वाद से ही राज्यसभा सांसद बने और फिर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में सदस्य बने थे.

2019 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने JJP की टिकट पर चुनाव लड़ा और गुहला चीका विधानसभा सीट से विधायक बने. अब शैलजा के नेतृत्व में ही उनका पूरा परिवार फिर से कांग्रेस पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए घर वापसी करेगा.

Latest News

Featured

You May Like