Jobs Haryana

हरियाणा इनेलो प्रमुख नफे राठी हत्याकांड में पूर्व विधायक समेत 7 पर केस दर्ज, सामने आई FIR की कॉपी

 | 
 हरियाणा इनेलो प्रमुख नफे राठी हत्याकांड में पूर्व विधायक समेत 7 पर केस दर्ज, सामने आई FIR की कॉपी

गाड़ी चालक व नफे राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय के बयान पर हुआ मामला दर्ज, पांच हमलावर थे

हमलावर बोले कि तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं, जाकर इनके घर बता दिया कि नरेश कौशिक, कर्मबीर राठी, सतीश राठी आदि के खिलाफ कभी भी अदालत गए तो सारे परिवार को जान से मार देंगे

थाना लाइनपार प्रभारी संदीप ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस ने चालक राकेश उर्फ संजय के बयान पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी और चाचा

ससुर कर्मवीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र शतीश राठी, पोते गौरव व राहुल व पांच अन्य के खिलाफ किया मामला दर्ज

हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या के मामले पर झज्जर DSP शमशेर सिंह ने कहा, "हर तरह के CCTV कैमरों की मदद से सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं। संदिग्ध गाड़ी की भी जांच की जा रही है..."

बहादुरगढ़ के लाइनपार थाना में मुकदमा नंबर 37, दिनांक 26 फरवरी 2024 को आइपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 302, 120बी, 25-27- 54-59 आर्म्स एक्ट के किया मामला दर्ज किया गया।

हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या के मामले पर झज्जर DSP शमशेर सिंह ने कहा, "हर तरह के CCTV कैमरों की मदद से सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं। संदिग्ध गाड़ी की भी जांच की जा रही है..."

हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या पर झज्जर DSP शमशेर सिंह ने कहा, "शिकायत के आधार पर  हमने FIR दर्ज कर ली है। 5 टीमों का गठन किया गया है... जांच की जा रही है, आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।"

Latest News

Featured

You May Like